एच जी इंफ़्रा के आर्थिक सहयोग से कार्य कर रही संस्था एच जी फाउंडेशन ने कैलाशपुरी गांव वासियो और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मटाटा में विद्यार्थियों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के नुकसान के बारे में विस्तार से बताया इस मोके पर कैलाशपुरी पंचयात के सरपंच नारायण जी गमेती ने बताया की फाउंडेशन द्वारा गांव में प्रतिदिन सफाई करवाई जा रही है और गीले और सूखे कचरे के लिए कचरा दान इस्थापित किये गए है| ऐसे में फाउंडेशन द्वारा ये एक बहुत अच्छा कदम है अगर ग्राम वासियो को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के नुकसान और इसे बचाव के बारे में पता होगा तो गांव में स्वछता रहेगी और गांव आने वाले समय पर हमारा गांव सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त होगा. एच जी फाउंडेशन की और से उपस्तित चर्चित दाधीच ने बताय की सरकारी विद्यालयों, सरकारी छात्रावासों और गांवों सहित विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित इस परियोजना के द्वारा जागरूकता कार्यशालाओं की एक श्रृंखला का आरम्भ किया है । ग्रीन यात्रा फाउंडेशन , एक विशेषज्ञ कार्यान्वयन भागीदार, इस महत्वपूर्ण परियोजना को निष्पादित करने के लिए एच.जी. फाउंडेशन को सहयोग प्रदान कर रहा हैं। इस मोके पर मटाटा स्कूल से प्रधानचार्य व अन्य स्टाफ, ग्रामवासी मॉजूद रहे|