GMCH STORIES

जिला कलेक्टर व एसपी ने किया सिटी राउंड

( Read 1960 Times)

06 Sep 25
Share |
Print This Page
जिला कलेक्टर व एसपी ने किया सिटी राउंड

 तेज बारिश के बाद शनिवार को हुई शहर की आयड़ नदी से सटे कई निचले क्षेत्रों में जलभराव की सूचना पर जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल मौके पर पहुंचे और विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर - एसपी सबसे पहले साईफन चौराहा पहुंचे फिर नवरत्न कॉम्प्लेक्स सहित आयड़ नदी से सटे क्षेत्रों का मुआयना किया जहां बारिश के कारण जलभराव और यातायात बाधित होने जैसी स्थिति देखने को मिली। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों से हालातों की जानकारी ली और तुरंत राहत व सुधार कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

कलक्टर मेहता ने स्पष्ट किया कि आमजन को असुविधा न हो, इसके लिए जलनिकासी व्यवस्था को प्राथमिकता से प्रभावी किया जाए वहीं, एसपी गोयल ने ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने और प्रभावित इलाकों में पुलिस जवानों की तैनाती के निर्देश दिए। इस मौके पर यूडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

अनमोल है हर जिन्दगानी, आमजन बरतें सावधानी
जिला कलक्टर ने की अपील
उदयपुर, 6 सितम्बर। जिले में लगातार वर्षा हो रही है, जिससे नदी-नालों व तालाबों में जलस्तर बढ़ रहा है। इस स्थिति को देखते हुए जिला कलक्टर नमित मेहता ने आमजन से सतर्क एवं सावचेत रहने तथा जलबहाव व जल भराव वाले क्षेत्रों में नहीं जाने की अपील की है।

जिला कलक्टर श्री मेहता ने कहा कि हर जीवन अनमोल है। सरकार और प्रशासन की प्राथमिकता आमजन की सुरक्षा है। आमजन को भी चाहिए कि वह अपनी ओर से पूर्ण सतर्कता और सावधानी बरतें। किसी भी स्थिति में नदी, नाले या जलभराव वाले क्षेत्रों के पास न जाएं। पुलिया या बहाव वाले स्थानों को पार करने का प्रयास न करें। बच्चों व बुजुर्गों को विशेष सावधानी से घर के अंदर सुरक्षित रखें। बिजली के खंभों, तारों व पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें। किसी भी आपात स्थिति या दुर्घटना की सूचना तत्काल नजदीकी एसडीएम/तहसीलदार/पटवारी/ग्राम विकास अधिकारी/पुलिस थाना को अवगत कराएं अथवा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0294-2414620  पर सूचना दें। अनावश्यक यात्रा करने से बचें। साथ ही प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी की जाने वाली एडवाइजरी एवं दिशा-निर्देशों की पालना कर सहयोग करें।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like