उदयपुर रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर द्वारा आयोजित नेशन बिल्डर अवॉर्ड समारोह में 28 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। यह भव्य आयोजन शिक्षकों के जीवन निर्माण और राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को समर्पित था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद चुनीलाल गरासिया ने कहा कि शिक्षक व्यक्ति निर्माण का सबसे महत्वपूर्ण आधार हैं। उन्होंने कहा, ष्शिक्षा केवल किताबें पढ़ाना नहीं है, बल्कि जीवन जीने की कला सिखाना है। बाहरी भौतिक सुखों और आंतरिक आनंद के बीच का अंतर समझाकर वास्तविक सुख का मार्ग दिखाने का काम केवल एक शिक्षक ही कर सकता है। आज के युग में शिक्षक की भूमिका किताबों से कहीं आगे बढ़कर बच्चों में विवेक और जीवन मूल्यों का संचार करना है।ष्
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. प्रदीप कुमावत ने सभी शिक्षकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि शिक्षक केवल गुरु नहीं, बल्कि जीवन का मार्ग दिखाने वाले और ईश्वर के साक्षात स्वरूप हैं। उन्होंने कहा, ष्जब कोई शिक्षक किसी बच्चे के मन में प्रेरणा का दीपक जलाता है, उसी दिन उसके जीवन का सच्चा अर्थ प्रकट होता है। बच्चों को दी गई प्रेरणा और शिक्षा ही अंततः उनके जीवन में शुभाशीष बनकर लौटती है।ष्
कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर के अध्यक्ष दीपक मेहता के स्वागत भाषण से हुआ। पूर्व प्रान्तपाल निर्मल कुणावत और सचिव विनीत दमानी ने भी शिक्षकों को सम्मानित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मुख्य अतिथि का स्वागत निर्मल सिंघवी ने शॉल ओढ़ाकर और एन.के. गुप्ता ने उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया।
समारोह में शिक्षकों को एक विशेष पोडियम पर आमंत्रित कर क्रमशः सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब के अनेक गणमान्य सदस्य, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और शिक्षा जगत से जुड़े लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।
इस अवसर पर केंद्रीय कंपनी सेक्रेटरी की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर तिथि बोहरा को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रदीप कुमावत ने किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन रोटरी सचिव विनीत दमानी ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर शिक्षकों डाॅ. भरत सिंह देवड़ा, दीपिका शर्मा, हेमलता नागदा, विजय पंडिया, डाॅ. ज्योति आमेटा, अनुरिता बजाज, रश्मि व्यास, पायल औदिच्य, संजय कुमार जैन, सत्येन्द्र कुमार, सीमा आमेटा, टमु कुंवर, भागचंद मीणा, सुमन द्विवेदी, पवन कुमार टेलर, डाॅ. बाल गोपाल शर्मा, सत्यवीर सिंह, वन्दना सुथार, मदन लाल जोशी, पुरूषोतम कुमार शर्मा, सवि मालू, मनीषा दीक्षित, अख्तर रसूल, दीपा पंत, सरिता राठौड़, प्रदीप कुमार चैबीसा, मोहन लाल पटेल, राम चंद्र शर्मा
को नेशन बिल्डर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।