उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर वसुधा द्वारा आज होटल मींरा में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि आर एन टी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक प्रो. डॉ. आर. एल. सुमन थे। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
क्लब अध्यक्ष रजनी शर्मा ने सभी अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर, पगड़ी पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर डॉ.आर एल.सुमन ने कहा कि शिक्षक ही सर्वोपरि है और वह राष्ट्र के निर्माता है।
विशिष्ट अतिथि एवं क्लब संरक्षक मधु सरीन ने कहा कि इस सम्मान से शिक्षकांे पर जिम्मेदारियां और भी बढ़ जाती है और पहले से अधिक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर वैशाली देवपुरा ने कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा चार्टर प्रेसिडेंट शकुंतला पोरवाल ने शिक्षकों के महत्व के बारे में बताया। समारोह में बेसिक एजुकेशन से लेकर उच्च स्तरीय कॉलेज स्तर के 41 शिक्षकों को उपरणा, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सुनीता भंडारी ने मनमोहक गीत की प्रस्तुति दी। समारोह में क्लब की आई.पी.पी. शरद राठौर, गरिमा बोर्दिया, किरण तलेसरा, सुषमा अरोड़ा, आशालता सिंघवी, अन्नपूर्णा गोड़, दीप्ति लोढ़ा, सुमन पोरवाल, प्रीति सिंह, पंकज शर्मा, सुनीता भंडारी एवं सीमा चैहान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के कुशल संचालन चार्टर प्रेसिडेंट शकुंतला पोरवाल को सम्मानित किया गया। अंत में सचिव संगीता तातेड ने धन्यवाद की रस्म अदा की। प्रारम्भ में ईश वंदना संगीता तातेड़, पंकज शर्मा , अन्नपूर्णा गौड़ और सीमा चैहान द्वारा संपन्न की गई। फोरवे टेस्ट का वाचन प्रीति सिंह ने किया।