GMCH STORIES

मीरा गर्ल्स कॉलेज में बीबीए व बीसीए कोर्सेज शुरू

( Read 1483 Times)

10 Sep 24
Share |
Print This Page

उदयपुर  मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में इसी सत्र से बीबीए व बीसीए कोर्सेज को प्रारंभ किया गया है, जिसकी प्रवेश तिथि 17 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि इसके लिए छात्राओं को मात्र राजकीय फीस का भुगतान करना होगा। छात्राएं महाविद्यालय की वेबसाइट से कॉमन एडमिशन फॉर्म डाउनलोड करके 17 सितंबर तक महाविद्यालय आवश्यक दस्तावेजों के साथ फार्म जमा करवा कर इन कोर्सेस में प्रवेश प्राप्त कर सकती हैं। प्राचार्य ने बताया कि किसी सरकारी कॉलेज में बीबीए बीसीए जैसे प्रोग्राम पहली बार करवाए जा रहे हैं जिसमें किसी भी विषय में 12वीं पास छात्राएं प्रवेश ले सकती है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद एवं मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार सम्पन्न होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी महाविद्यालय के हेल्पलाइन नंबर 9358891956 पर कार्यालय समय में भी प्राप्त की जा सकती है। प्राचार्य ने बताया कि राज्य सरकार की इस सराहनीय पहल से स्थानीय छात्राओं के साथ-साथ आसपास की ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राएं को भी राजकीय फीस में इन पाठ्यक्रमों का अध्ययन कर निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने के सुअवसर उपलब्ध होंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like