उदयपुर, कार्मिक विभाग राजस्थान सरकार एवं जिला प्रशासन बूंदी के संयुक्त तत्वावधान में 12वीं राजस्थान राज्य अंतर्संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता आगामी 14 से 16 नवम्बर 2025 तक बूंदी में आयोजित होगी। इसके लिए 26 सितम्बर तक संभागीय टीमों के नाम आमंत्रित किए गए हैं।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त छोगाराम देवासी ने संभाग के सभी जिला कलक्टर, एसपी सहित संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर खेलकूद प्रतियोगिता के लिए निर्धारित तिथि से पूर्व टीम चयन कर नाम भिजवाने के निर्देश दिए हैं। प्रतियोगिता के दौरान टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, कबड्डी, टेनिस, क्रिकेट, बैंडमिन्टन एवं बॉस्केटबाल के मैच होंगे। प्रत्येक संभाग के लिए ध्वज और किट निर्धारित हैं। प्रतियोगिता में राजकीय विभागों में नियमित नियुक्त सभी संवर्गों के अधिकारी व कर्मचारी भाग ले सकते हैं। निगमों, मण्डलों, स्वायत्तशासी संस्थाओं के अधिकारी-कर्मचारी, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी, ठेका श्रमिक, संविदा अधिकारी व कर्मचारी, कार्यप्रभारित अधिकारी व कर्मचारी तथा पुलिस विभाग के बेल्टधारी अधिकारी व कर्मचारी इसके लिए पात्र नहीं होंगे।