उदयपुर | |उपभोक्ता सुरक्षा संगठन द्वारा "प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान" के अंतर्गत "निक्षय मित्र" बनकर एक सराहनीय पहल की। संगठन के कार्यकर्ताओं ने टी बी हॉस्पिटल पहुंचकर मरीजों के लिए फल एवं पोषण किट वितरित कर मानसिक संबल प्रदान किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक आदित्य एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज आर्य सहित टी बी हॉस्पिटल के कई चिकित्सक एवं स्टाफ भी उपस्थित रह संगठन द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की सराहना की और इसे सामाजिक भागीदारी की मिसाल बताया।
संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजश्री गांधी ने इस अवसर पर कहा "सेवा ही धर्म है, और सेवा ही संगठन की असली पहचान" है।
संगठन का उद्देश्य केवल उपभोक्ता हितों की रक्षा करना नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग तक सहायता पहुँचाना है, जिससे हर व्यक्ति को गरिमा के साथ जीवन जीने का अवसर मिले।"
कार्यक्रम में सचिव महिला प्रकोष्ठ पार्वती झा, कोषाध्यक्ष संतोष शाक्य,सचिव रामनाथ सिंह चौहान सहित कई सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को आत्मीयता और समर्पण के साथ संपन्न किया।