उदयपुर। सोजतिया ज्वैलर्स शोरूम पर चल रहा 11 दिवसीय सोजतिया ज्वैलरी फेस्ट ग्राहकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर रहा है। यह फेस्ट 31 जुलाई तक चलेगा, जिसमें पारंपरिक से लेकर आधुनिक ज्वैलरी डिजाइनों की भरमार है।
प्रो रणजीत सिंह सोजतिया ने बताया कि इस फेस्ट का उद्देश्य न सिर्फ ग्राहकों को उम्दा ज्वैलरी उपलब्ध कराना है, बल्कि पारंपरिक शिल्पकला को भी जन-जन तक पहुंचाना है। एंटीक, कुंदन, मीना और कलकती कलेक्शन को ग्राहकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।
डॉ. महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि फेस्ट में जड़ाऊ पोलकी का नायाब कलेक्शन पेश किया गया है, जिसे देखकर ग्राहक एडवांस बुकिंग करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस फेस्ट में खरीदी गई सोने की ज्वैलरी के वज़न के बराबर शुद्ध चांदी का सिक्का मुफ्त दिया जा रहा है।
डॉ. ध्रुव सोजतिया ने जानकारी दी कि हमारी कोशिश हमेशा यही रही है कि ग्राहक को उच्च गुणवत्ता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता मिले। हमारे शोरूम की पहचान फिक्स्ड मेकिंग चार्ज,एचयूआईडी व बीआईएस हॉलमार्क ज्वैलरी, एवं भारत के विश्वसनीय रिटेल ज्वैलर अवॉर्ड जैसी उपलब्धियों से बनी है।
नेहल सोजतिया ने बताया कि सोने के बढ़ते दामों को ध्यान में रखते हुए सोजतिया के वर्कशॉप में कम वज़न में अधिक फैलावट वाली ज्वैलरी तैयार कराई गई है, जो इस फेस्ट की खास पहचान बन चुकी है।
इसके अलावा, स्वर्ण सुख योजना, मासिक बचत योजना जिसमें 10 किस्ते ग्राहक तथा 1 किस्त शोरूम द्वारा दी जायेगी साथ ही हर माह लकी ड्रॉ द्वारा 200 पुरस्कार निकाले जाएंगे। इसी तरह गोल्डन वॉलेट में ग्राहक थोड़ी समझदारी दिखाते हुए निश्चित समयावधि के पश्चात ज़ीरो मेकिंग चार्ज पर हॉलमार्क ज्वेलरी प्राप्त कर सकता है। तीनों ही योजनाओं को ग्राहकों से भरपूर प्रेम और समर्थन मिल रहा हैं।