उदयपुर। शहर के प्रमुख आभूषण प्रतिष्ठान सोजतिया ज्वेलर्स द्वारा रविवार को रेडिसन ब्लू के बैंक्वेट हॉल में भव्य ज्वेलरी फैशन शो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुंबई, दिल्ली और जयपुर से आई नामचीन मॉडल्स ने सोजतिया ज्वेलर्स की ओर से तैयार किए गए विशेष कलेक्शन को रैंप पर प्रदर्शित कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तीन आकर्षक राउंड-फैशन शो को तीन विशेष राउंड में विभाजित किया गया।
पहला राउंड-राजपूती ज्वेलरी-इसमें आड, बाजूबंद, नेकलेस, माथापट्टी जैसे पारंपरिक आभूषणों के नायाब डिजाइनों की प्रस्तुति हुई। शो-स्टॉपर डॉ. महेंद्र सोजतिया एवं श्रीमती रीना सोजतिया रहे।
दूसरा राउंड-वेस्टर्न ज्वेलरी-इस राउंड में ओपन पोलकी और जड़ाऊ की लाइटवेट ज्वेलरी को मॉडल्स ने प्रस्तुत किया, जो आधुनिक जीवनशैली के अनुरूप डिज़ाइन की गई थी। शो-स्टॉपर नेहल सोजतिया रहे ।
तीसरा राउंड-ब्राइडल ज्वेलरी-अंतिम राउंड में ब्राइडल सेट्स और जड़ाऊ पोलकी के बेहतरीन डिजाइनों का प्रदर्शन किया गया। मेल और फीमेल मॉडल्स ने सोजतिया ज्वेलर्स की वर्कशॉप में निर्मित आभूषण पहनकर रैंप पर अपनी अद्भुत प्रस्तुति दी। शो-स्टॉपर डॉ.ध्रुव सोजतिया एवं साक्षी सोजतिया रहे।
मुख्य आकर्षण-इस आयोजन की विशेष शोभा बढ़ाई एलिट मिस इंडिया ऐंजल सेन और मिस राइजिंग स्टार पायल खंडेरवाल ने। शो डायरेक्टर एवं फैशन डिज़ाइनर गगन कुमार ने अपनी रचनात्मकता और पेशेवर अंदाज़ से पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया।
उदयपुर में पहली बार ऐसा आयोजन-इस अवसर पर डॉ महेन्द्र सोजतिया ने कहा कि उदयपुर में इस तरह का ज्वेलरी फैशन शो संभवतः पहली बार हुआ है। ऐसे आयोजन से ग्राहकों को यह समझने में आसानी होती है कि किस अवसर पर कौन सी ज्वेलरी उन्हें अधिक उपयुक्त रहेगी। उन्होंने उदयपुर की जनता से मिले अपार स्नेह और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन की सफलता में हमारे ग्राहकों का विशेष योगदान है।