उदयपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धार की मेजबानी में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय विद्यालय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में आज संघर्षपूर्ण मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता सहसंयोजक शंकर लाल डांगी के अनुसार बालिकाओं के दलीय मुकाबलों के 17 वर्ष में सेंट मैरिज फतेहपुरा प्रथम, स्कॉलर एरिना द्वितीय,हेरिटेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल तृतीय वहीं 19 वर्ष वर्ग में हेरिटेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रथम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ऊकार, शिशवी द्वितीय तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धार तृतीय स्थान पर रहे स एकल मुकाबले में 17 वर्ष वर्ग में आयशा बांधला व वैश्वी मीणा मीणा तथा 19 वर्ष में शैवी पटेल व पूर्विका पंचलोरिया फाइनल में पहुंचे स बालकों के मुकाबलों से पहले स्थानीय अंतरराष्ट्रीय लेक्रोज खिलाड़ी मोहनलाल गमेती, खुमाराम गमेती, पीईईओ धार डॉ सत्य नारायण सुथार, पर्यवेक्षक भावना बत्रा, प्रधानाचार्य बड़ंगा हेमलता पोरवाल, अरुणा मीणा, वंदना सालवी, भेरू सिंह राठौड़ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया स बालकों के मुकाबलों देर शाम तक जारी थे।