श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के नेतृत्व में जारी नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत सीनियर सेकेंडरी स्कूल 4एमएल में नशा विरोधी कार्यशाला आयोजित हुई।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से श्री विक्रम ज्याणी ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि नशा सपनों को जलाने वाला धुआं है, अपनों की आँखों का आंसू मत बनो और नशा छोड़कर जिंदगी चुनो, खुद की ताक़त बनो, दूसरों का सहारा बनो। नशा आपकी उम्र के कई बच्चों का भविष्य छीन चुका है। कहानियों और उदाहरणों के ज़रिये समझाया कि नशा क्यों खतरनाक है और क्यों हमें इससे हमेशा दूर रहना है। जिम्मेदारी और सपनों वाली सोच रखोगे, तो नशा आपको कभी पकड़ नहीं सकता। एक छोटी गलती आपका पूरा जीवन बर्बाद कर सकती है। नशा शुरू में शौक लगता है, बाद में शोक बन जाता है। जिम्मेदार लोग ही समाज का भविष्य बदलते हैं। आप सबको जिम्मेदारी लेनी है, नशा नहीं करना है और अपने दोस्तों को भी रोकना है।
प्रधानाचार्य श्री विनय गुप्ता ने कहा कि अंधेरों से लड़ना है, तो रोशनी बनो। कमजोरियों से बचना है, तो जिम्मेदार बनो। नशा छोड़कर ज्ञान चुनो और अपने सपनों का भविष्य चुनो। कार्यशाला में सभी ने मिलकर सामूहिक शपथ लेते हुए कहा कि हम सब मिलकर कसम खाते हैं, नशे से हमेशा दूर रहेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यालय के अध्यापकगणों सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।