श्रीगंगानगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि प्रकाश सुथार (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), श्रीगंगानगर द्वारा मासिक एक्शन प्लान के अनुसार मानसिक स्वास्थ्य, घरेलु हिंसा से सम्बंधित विषयों पर मंगलवार को मिनाक्षी सेतिया अरोड़वंश गर्ल्स कॉलेज श्रीगंगानगर में जागरूकता शिविर का आयोजन कर छात्राओं को जागरूक किया गया।
शिविर के दौरान एडीजे श्री सुथार ने अरोड़वंश गर्ल्स कॉलेज में उपस्थित छात्राओं को बताया कि इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साईबर अपराधों में भी वृद्धि हुई है। साईबर ठगी से बचाव के लिए ऑनलाईन लेनदेन के वक्त मजबूत पासवर्ड का उपयोग करना, किसी से भी अपना ओटीपी साझा न करना तथा सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए किसी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी गई। इसके साथ ही एडीजे श्री सुथार ने उपस्थित छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य में सुथार के लिए स्मार्टफोन और सोशल मीडिया का उपयोग कम करने, नशे की लत न लगाने तथा नियमित रूप से योगा, प्राणायाम करने की सलाह दी गई। इसके साथ उपस्थित छात्राओं को घरेलु हिंसा अधिनियम में महिलाओं को दिये गये अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
चीफ लीगल डिफेंस काउंसिल श्री रोहताश यादव द्वारा विधिक सेवा अधिनियम 1987 के तहत मिलने वाली निःशुल्क विधिक सहायता, सलाह के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। साईबर थाना से सहायक उप निरीक्षक धर्म दास द्वारा डिजिटल अरेस्ट, सोशल मीडिया हेकिंग व फिशिंग और आर्कषक ऑफर या सरकारी योजनाओं के नाम पर ईमेल, एसएमएस भेजकर गोपनीय जानकारी प्राप्त करने एवं सर्तकता बरतने के बारे में छात्राओं को विस्तार से बताया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से डिफेंस काउंसिल श्री अमनदीप चलाना द्वारा मंच संचालन करते हुए नालसा हेल्पलाईन नं. 15100, नालसा पोर्टल व लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के बारे में जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया। इस अवसर पर मिनाक्षी अरोड़वंश गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती कोचर, ट्रस्टी श्री विजय सेतिया, लीगल एड डिफेंस काउंसिल नरपेण कम्बोज के साथ विधि प्रशिक्षु छात्रा जश्नप्रीत कौर भी उपस्थित रही।