श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के नेतृत्व में जारी नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत भारत-पाक सीमावर्ती पाँच विद्यालयों कोठा, पक्की, हिन्दुमलकोट, ओड़की और दुलापुरकेरी के विद्यार्थियों को ‘मुझे गर्व है, मैं नशा मुक्त हूँ‘ सुरक्षा कवच पॉकेट बैज वितरित किए गए। विद्यालयों के प्राचार्य ने अपने-अपने स्टाफ के साथ मिलकर इस पहल को सफल बनाया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से श्री विक्रम ज्याणी ने आज से हर विद्यार्थी यह बैज पहनकर समाज को संदेश देंगे कि नशा करना शर्म, नशा मुक्त रहना ही सबसे बड़ा गर्व है। यह बैज केवल कपड़े पर लगा चिन्ह नहीं, बल्कि नशे से दूर रहने का आत्मसम्मान है। विद्यार्थी हर दिन यह संदेश गर्व से समाज तक पहुँचाएँगे। कार्यक्रम में सभी को नशा मुक्त रहने की शपथ दिलवाई गई।
श्रीगंगानगर, 21 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. मंजू एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के नेतृत्व में जारी नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत भारत-पाक सीमावर्ती पाँच विद्यालयों कोठा, पक्की, हिन्दुमलकोट, ओड़की और दुलापुरकेरी के विद्यार्थियों को ‘मुझे गर्व है, मैं नशा मुक्त हूँ‘ सुरक्षा कवच पॉकेट बैज वितरित किए गए। विद्यालयों के प्राचार्य ने अपने-अपने स्टाफ के साथ मिलकर इस पहल को सफल बनाया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से श्री विक्रम ज्याणी ने आज से हर विद्यार्थी यह बैज पहनकर समाज को संदेश देंगे कि नशा करना शर्म, नशा मुक्त रहना ही सबसे बड़ा गर्व है। यह बैज केवल कपड़े पर लगा चिन्ह नहीं, बल्कि नशे से दूर रहने का आत्मसम्मान है। विद्यार्थी हर दिन यह संदेश गर्व से समाज तक पहुँचाएँगे। कार्यक्रम में सभी को नशा मुक्त रहने की शपथ दिलवाई गई।