श्रीगंगानगर। ग्राम पंचायत 9 एफ, माझीवाला, ब्लॉक श्रीकरणपुर में सीएफएल पदमपुर की ओर से वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आरोह फाउंडेशन सीएफएल पदमपुर और पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रतिनिधियों की भागीदारी रही।
इस अवसर पर ग्रामीणों को वित्तीय जानकारी प्रदान की गई और उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। डिजिटल लेन-देन, जमा-निकासी प्रक्रियाएं एवं बैंकिंग योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी दी गई। साइबर क्राइम से बचाव एवं सुरक्षा उपायों पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। खाता सुरक्षा हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए, जिनमें किसी अपरिचित व्यक्ति से पैसे अपने खाते में जमा न करवाना और व्यक्तिगत बैंकिंग जानकारी साझा न करना।
शिविर में एएफसी नरेश बिश्नोई (आरोह फाउंडेशन), ग्राम पंचायत सरपंच जेठा लाल, वीडीओ अनिल कुमार, पंजाब एंड सिंध बैंक श्रीकरणपुर से शाखा प्रबंधक अभिषेक सैनी, देवीलाल, नवनीत सिंह उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त अग्रणी बैंक श्रीगंगानगर से एलडीएम मुकेश जांघड़ा, एफएलसी कृष्ण लाल सैनी, सांख्यिकी विभाग से संयुक्त निदेशक सुभाष चंद्र गुप्ता, उप निदेशक सुशील कुमार, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी हेमलता एवं प्रगति प्रसार अधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने भाग लिया। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता से जोड़ना और उन्हें अपने वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने में मदद करना रहा।