श्रीगंगानगर। पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव के मद्देनजर श्रीगंगानगर जिला परिषद के जोन संख्या 22 का उपचुनाव करवाने के लिये 20 अगस्त को प्रशिक्षण के पश्चात मतदान दलों को रवाना किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मंजू ने बताया कि मतदान दलों को 20 अगस्त को अंतिम प्रशिक्षण दिया जायेगा। पंचायत समिति गंगानगर परिसर से प्रत्येक मतदान दल को आवश्यक सामग्री दी जायेगी। प्रशिक्षण में ईवीएम का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। जोन संख्या 22 में कुल 35 मतदान केन्द्र है, जिसमें गंगानगर के 20 व सादुलशहर के 15 मतदान केन्द्र सम्मिलित है।