श्रीगंगानगर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 की जनजागरूकता के लिये मीडिया समिति का गठन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मंजू ने बताया कि जागरूकता के लिये मीडिया समिति में जिला निर्वाचन अधिकारी अध्यक्ष, एसडीएम गंगानगर, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, संयुक्त निदेशक सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग को सदस्य तथा जिला जनसंपर्क अधिकारी को सचिव नियुक्त किया गया है।