श्रीगंगानगर। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) पीआईक्यू कार्यालय द्वारा सड़क सुरक्षा से देशभक्ति विषय पर काव्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। आयोजन का उद्देश्य आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करते हुए सुरक्षित ड्राईविंग के महत्व को रचनात्मक माध्यम से प्रस्तुत करना था।
एनएचएआई के पीडी श्री पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने प्रस्तुतियों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने, गति सीमा में वाहन चलाने, हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने और नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने जैसी उपयोगी संदेश दिये। सुभाष कुमार नैण प्रथम, महावीर वर्मा द्वितीय और सुनील कुमार तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।