श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के नेतृत्व में जारी नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत भारत स्काउट गाइड में वर्कशॉप आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्ति का संकल्प लिया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से श्री विक्रम ज्याणी ने बताया कि नशा मुक्त युवा-सुरक्षित भविष्य के उद्देश्य के लिए विद्यार्थियों में नशे के खतरों की समझ विकसित करना आवश्यक है। उन्हें नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए रोल मॉडल बनाना ताकि वे समाज और अपने मित्रों को नशे से बचा सकें। भारत स्काउट गाइड की सीओ श्रीमती मोनिका यादव ने कहा कि अगर शरीर नशे में ही बीमार हो गया, तो सेवा और अनुशासन कैसे निभाएँगे? नशा सबसे बड़ी बाधा है।
भारत स्काउट गाइड सीओ श्री इंद्राज सुथार ने कहा कि नशे का लालच देने वाला मित्र नहीं दुश्मन है। नशे से इनकार कर सही रास्ता दिखाने वाला मित्र ही जीवन का सच्चा साथी है। सच्चा दोस्त वही जो नशे से बचाए। कार्यक्रम में सभी ने हाथ उठाकर नशा मुक्ति का सामूहिक संकल्प लिया। नशा विरोधी बैज सुरक्षा कवच यूनिफॉर्म पर लगवाए गये।