श्रीगंगानगर, 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रवि प्रकाश सुथार द्वारा न्यायिक अधिकारीगण श्री नारायण प्रसाद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री मुकुल गहलोत, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती आभा गहलोत, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 01 के साथ मिलकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया।
सचिव श्री सुथार ने स्वतंत्रता सेनानियों के आजादी हेतु दिए गए बलिदानों को याद करते हुए उन्हें नमन किया तथा समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। ध्वजारोहण के पश्चात माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री संजीव मागो के मार्गदर्शन में प्राधिकरण के कार्यालय परिसर व आस-पास के क्षेत्र में पौधारोपण किया गया। प्राधिकरण द्वारा इन नवरोपित पौधों के सकल विकास एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली गई। पौधों की सुरक्षा हेतु प्रत्येक नवरोपित पौधे पर ट्री गार्ड भी लगाये गये। पौधारोपण कार्यक्रम ग्रीन वेलफेयर सोसायटी एवं ग्रीन इण्डिया संस्था के सहयोग से किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त स्टाफ, एल.ए.डी.सी. के अधिवक्तगण श्री रोहताश यादव, श्री गुरचरण सिंह, श्री नृपेण कम्बोज, श्री अमनदीप चलाना, श्री तुषार गुप्ता, श्री करण धवन एवं स्टाफ एवं होमगार्ड स्वयंसेवक उपस्थित रहे