श्रीगंगानगर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार ज़िला रसद अधिकारी श्रीमती कविता द्वारा बुधवार को गंगानगर उपखण्ड के राशन डीलर्स की नई धानमंडी स्थित ट्रेडर्स एसोसिएशन सभागार में गिव अप अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के समस्त राशन डीलर्स की बैठक हुई।
इस दौरान अपात्र लोगों को स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा से 31 अगस्त तक नाम हटवाने के लिए अपील की गई ताकि वंचित पात्र परिवारों को खाद्य सुरक्षा में जोड़ा जा सके। श्रीमती सिहाग ने बताया कि अपात्र परिवार गिव अप करने के लिए विभाग की वेबसाइट पर ख़ुद भी आवेदन कर सकते हैं। विभाग द्वारा अपात्र लोगो को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इसके बाद वसूली की प्रक्रिया की जाएगी। बैठक में आधार सीडिंग, ई-केवाईसी व एलपीजी ई-केवाईसी हेतु भी निर्देश दिये गये। इस अवसर पर प्रवर्तन अधिकारी श्रीमती पूजा अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।