श्रीगंगानगर। उत्तर पश्चिम रेलवे की डीआरयूसीसी में सदस्य सुनील अग्रवाल ने मंडल रेल प्रबंधक, बीकानेर श्री आशीष कुमार को पत्र लिखकर रामदेवरा के लिए मेला स्पेशल ट्रेन की डिमांड की है।
डीआरयूसीसी में सदस्य श्री सुनील अग्रवाल ने पत्र में लिखा है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामदेवरा में लोकदेवता बाबा रामदेवजी का मेला भरने जा रहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए। आगामी 15 अगस्त 025 से 15 सितंबर 2025 तक श्रीगंगानगर से रामदेवरा के लिए मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाए।