श्रीगंगानगर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार ज़िला रसद अधिकारी श्रीमती कविता द्वारा मंगलवार को श्रीकरणपुर उपखण्ड के राशन डीलर्स की श्रीकरणपुर व्यापार मण्डल सभागार में गिव अप अभियान के तहत श्रीकरणपुर व केसरीसिंहपुर के राशन डीलर्स की बैठक हुई।
इस दौरान अपात्र लोगों को स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा से 31 अगस्त तक नाम हटवाने के लिए अपील की गई ताकि वंचित पात्र परिवारों को खाद्य सुरक्षा में जोड़ा जा सके। श्रीमती सिहाग ने बताया कि अपात्र परिवार गिव अप करने के लिए विभाग की वेबसाइट पर ख़ुद भी आवेदन कर सकते हैं। विभाग द्वारा अपात्र लोगो को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इसके बाद वसूली की प्रक्रिया की जाएगी।
उन्होंने बताया कि उपखण्ड ब्लॉक से अभी तक कुल 5400 अपात्र लोगों ने स्वेच्छा से गिव अप किया है। बैठक में आधार सीडिंग, ई-केवाईसी व एलपीजी ई-केवाईसी हेतु भी निर्देश दिये गये। इस अवसर पर प्रवर्तन अधिकारी श्री अमित चौधरी व श्रीकरणपुर उपखण्ड के राशन डीलर्स मौजूद रहे।