GMCH STORIES

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा

( Read 574 Times)

07 Jul 25
Share |
Print This Page

श्रीगंगानगर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाडे के तहत जिले में 8 जुलाई एवं 9 जुलाई को उपखण्ड क्षेत्र की चयनित ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किये जायेंगे। प्रातः 9.30 बजे से लेकर सायं 5.30 बजे तक शिविर संचालित होंगे।
जिला कलक्टर डॉ. मंजू के अनुसार 8 जुलाई को उपखण्ड श्रीगंगानगर की ग्राम पंचायत खाटलबाना, कालियां, 3 वाई, साधुवाली, उपखण्ड पदमपुर की ग्राम पंचायत जोडकियां, 54 एलएनपी, बींझबायला, 34 एलएनपी, उपखण्ड रायसिंहनगर की ग्राम पंचायत सरदारपुरा बीका, नानूवाला, सतजण्डा, उपखण्ड अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 4 एमएसआर, 90 जीबी, 30 एपीडी, उपखण्ड घडसाना की ग्राम पंचायत 6 एसकेएमए, 8पीएसडीबी, उपखण्ड विजयनगर की ग्राम पंचायत मसानीवाला, मघेवाली ढाणी, 4 जेएसडी, उपखण्ड करणपुर की ग्राम पंचायत 48 जीजी, खरलां, उपखण्ड सूरतगढ़ की ग्राम पंचायत सिंगरासर, राजियासर स्टेशन तथा उपखण्ड सादुलशहर की ग्राम पंचायत छापांवाली, किलावाली में शिविर आयोजित किया जायेगा।
इसी प्रकार 9 जुलाई को उपखण्ड श्रीगंगानगर की ग्राम पंचायत 9 जैड, 3 सी छोटी, 18 जैड, उपखण्ड पदमपुर की ग्राम पंचायत नरसिंहपुरा, मांझूवास, जीवनदेसर, घमूडवाली, उपखण्ड रायसिंहनगर की ग्राम पंचायत ठण्डी, ठाकरी, उपखण्ड अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 2 पीजीएमबी, 9 एमडी, 13 एमडी, उपखण्ड घडसाना की ग्राम पंचायत 2 एमएलडीए, 5 पीएसडीए, उपखण्ड विजयनगर की ग्राम पंचायत 10 एएस, 5 एएसबी (मोटासर), उपखण्ड करणपुर की ग्राम पंचायत 25 एफ गुलाबेवाला, अरायण, उपखण्ड सूरतगढ़ की ग्राम पंचायत सोमासर, भोजेवाला तथा उपखण्ड सादुलशहर की ग्राम पंचायत बुधरवाली, खाट सजवार में शिविर आयोजित किया जायेगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like