पेसिफिक कॉलेज ऑॅफ टीचर्स एज्युकेशन मे आज से तीन दिवसीय ऑरियन्टेशन प्रोग्राम प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. हेमन्त कोठारी प्रेसिडेंट पाहेर युनिवर्सिटी थे एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. दिलेन्द्र हिरण (चेयरमैन फैकल्टी ऑफ साइंस एंड टैक्नोलोजी) थे।
इस अवसर प्रो. कोठारी ने नव प्रवेशित छात्रों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि शिक्षक समाज व देशहित में अपना अमूल्य योगदान देकर भावी पीढ़ी का निर्माण करता है, अतः अध्यापन के क्षेत्र को चुनना सौभाग्य का विषय है।
प्राचार्य डॉ. कपिलेश तिवारी ने कहा कि अध्यापक शिक्षा के क्षेत्र में पेसिफिक कॉलेज सदैव गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान करता आया है। कार्यक्रम में डॉ. शीला सालवी ने महाविद्यालय व पाठ्यक्रम का परिचय दिया, इस अवसर पर श्री दिलीप सिंह चौहान, डॉ. कविता सागर, डॉ. अंजली दशोरा, डॉ. लक्ष्मीनारायण चौबीसा, डॉ. कपिल जैन, ममता व्यास, अंजली राव सहित सभी संकायगण उपस्थित रहे नव प्रवेशित छात्रों को गुड़ धनिया खिलाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जयश्री मंडोवरा ने किया।