GMCH STORIES

बीकानेर हाउस में आई श्रावणी  तीज त्यौहार की बहार ..

( Read 3618 Times)

24 Jul 25
Share |
Print This Page
 बीकानेर हाउस में आई श्रावणी  तीज त्यौहार की बहार ..

नई दिल्ली,  सावन के महीने  में हरियाली अमावस्या की पूर्व संध्या पर नई दिल्ली के ऐतिहासिक इण्डिया गेट से सटे बीकानेर हाउस में बुधवार को राजस्थानी तीज उत्सव 2025 का शुभारंभ राजस्थान के मुख्य सचिव और मुख्य आवासीय आयुक्त  सुधांश पंत ने विधिवत रूप से किया। 30 जुलाई तक चलने वाले इस तीजोत्सव में राज्य सरकार के राजीविका और रूडा द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों के स्टाॅल और फूड फेस्टिवल का आयोजन  के मुख्य आकर्षण है।


श्रावणी तीज मेले के शुभारंभ अवसर पर मुख्य सचिव पंत ने बताया कि इस मेले से दिल्ली में रह रहे अप्रवासी राजस्थानियों सहित राजधानी दिल्ली वासियों को राजस्थान की रंगारंग शैली, सांस्कृतिक विरासत, हस्तकला से निर्मित उत्पाद, पारंपरिक संगीत, नृत्य, स्वादिष्ट व्यंजन और संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा।

उन्होंने कहा कि राजस्थानी हस्तशिल्प उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए आनलाईन खरीदारी के लिए  सरकार द्वारा एक  विशेष ‘राजसखी ऐप/पोर्टल’ बनाया गया है जहां पर स्थानीय कारीगर अपने सामान को देश-दुनिया में बिक्री के लिए प्रदर्शित कर सकते हैं। पंत ने कहा कि राजीविका और रूडा स्वयं सहायता समूहों के साथ मिलकर राजस्थानी हैंडीक्राफ्ट को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बेहतर कार्य कर रही हैं।

इस मौके पर आवासीय आयुक्त जोगाराम ने बताया कि ‘तीज उत्सव हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का उत्सव है। यह राजस्थान की रंगारंग कला और शिल्प को एक अनूठा मंच प्रदान करता है, जहां कलाकार अपने असाधारण कौशल का प्रदर्शन करते हैं।

इस अवसर पर राजीविका की स्टेट मिशन डायरेक्टर नेहा गिरि ने कहा कि इस  मेले में राजीविका द्वारा हैंडीक्राफ्ट, उत्कृष्ट कला और शिल्प कौशल का प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने बताया कि यह क्रॉफ्ट मेला केवल एक प्रदर्शनी नहीं है, बल्कि राजस्थान की महिला शिल्पकारों के कौशल और रचनात्मकता का उत्सव है। यह उन्हें एक व्यापक दर्शकों तक पहुंचने और आजीविका को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है।

अतिरिक्त आवासीय आयुक अंजू ओमप्रकाश ने बताया कि  30 जुलाई तक हर रोज  प्रातः 11  बजे से रात्री 9 बजे तक चलने वाले इस उत्सव में प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रमों प्रस्तुत किए जाएंगे जिनमें  24 जुलाई को मेंहदी रैंप वाॅक, राजस्थानी नृत्य और गायन प्रतियोगिता, 28 जुलाई को लैमन स्पून रेस, रस्साकसी और 29 जुलाई को खो-खो और टरबन टाई प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

रूमा देवी ने मुख्य सचिव को बांधी राखी

उत्सव में प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर रूमा देवी ने मुख्य सचिव सुधांश पंत को राखी बांधकर तीज उत्सव एवं रक्षाबंधन की अग्रिम बधाई भी दी।

राजस्थान पर्यटन के सांस्कृतिक कार्यक्रम

तीजोत्सव के शुुभारंभ अवसर पर राजस्थान के पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान के विभिन्न अंचलों से आए लोक कलाकारों ने मशक वादन, खडताल वादन, रिम भवई नृत्य, मयूर नृत्य, फूलों की होली, चरी और घूमर नृत्य, भपंग वादन जैसी मनमोहक प्रस्तुतियां देकर कर सभी  का मनमोह लिया। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक छतरपाल यादव ने बताया कि बताया कि 27 एवं 28 जुलाई को भी सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा।

शुभारंभ अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी  वी. श्रीनिवास, श्री नरेश पाल गंगवार, श्रेया गुहा, रोहित कुमार, आशुतोष पैडनेकर, सिद्धार्थ महाजन, पी.सी किशन,  मनीषा अरोड़ा ,भारतीय पुलिस सेवा की  के.वी. वंदना, प्रीति जैन, राजेश निर्वाण, आदर्श सिद्धू, विजय मीणा, मुकुट बिहारी तथा पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के आवासीय आयुक्त भी उपस्थित थे।

 

...............

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like