GMCH STORIES

सप्त शक्ति कमान ने "इच वन प्लांट वन" (Each One Plant One) थीम के साथ वन महोत्सव 2025 मनाया

( Read 1407 Times)

16 Jul 25
Share |
Print This Page

सप्त शक्ति कमान ने "इच वन प्लांट वन" (Each One Plant One) थीम के साथ वन महोत्सव 2025 मनाया

जयपुर, मंगलवार, 1सप्त शक्ति कमान ने वन महोत्सव 2025 को प्रेरणादायी थीम ‘इच वन प्लांट वन’ के साथ उत्साहपूर्वक मनाया, जो ‘सेवा परमो धर्म’ की भावना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है और पर्यावरण संरक्षण के प्रति सशस्त्र बलों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

सप्ताहभर चले इस अभियान में सभी सैन्य रैंकों, परिवारों, स्कूली बच्चों एवं एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान वन विभाग एवं विभिन्न एनजीओ द्वारा पौधारोपण एवं वृक्ष संरक्षण पर नवाचार पूर्ण व्याख्यान एवं डेमोंस्ट्रेशन, आधार शोध संस्थान द्वारा मनमोहक कठपुतली शो तथा केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा जीवंत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। आर्मी पब्लिक स्कूल में पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिताएँ तथा एनसीसी कैडेट्स द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर युवाओं में पर्यावरणीय उत्तरदायित्व की भावना का संचार किया गया।

अभियान का समापन 35,000 पौधों के वृहद पौधारोपण के साथ हुआ, जो हरित, स्वस्थ और सतत भविष्य के लिए सामूहिक प्रतिज्ञा का प्रतीक है। इस अभियान का नेतृत्व सप्त शक्ति कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने किया, जिन्होंने स्वयं सक्रिय रूप से भाग लेकर सभी को अगली पीढ़ी के लिए ‘सतत पर्यावरण’ सुनिश्चित करने हेतु योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like