GMCH STORIES

कस्टम हायरिंग सेंटर बनेगा आत्मनिर्भरता की राह में सार्थक कदम

( Read 1385 Times)

28 Aug 25
Share |
Print This Page

कस्टम हायरिंग सेंटर बनेगा आत्मनिर्भरता की राह में सार्थक कदम

उदयपुर : महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अखिल भारतीय समन्वित कृषिरत महिला अनुसंधान परियोजना द्वारा झाडोल तहसील के दो गांवों तूरगढ़ एवं थाडीवेरी में SCSP प्रोजेक्ट के तहत तीन कस्टम हायरिंग सेंटर का उद्घाटन दिनांक 28 अगस्त 2025 को किया गया  उद्घाटन डॉ. मृदुला देवी, निदेशक, अखिल भारतीय कृषिरत महिला अनुसंधान परियोजना, भुवनेश्वर उड़ीसा, डॉ धृति सोलंकी, अधिष्ठाता, सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय, उदयपुर, डॉ सुभाष मीणा, प्रोफेसर, मृदा विज्ञान एवं राजश्री उपाध्याय, प्रोफ़ेसर, प्रसार शिक्षा एवं संचार प्रबंधन द्वारा किया गया  उद्घाटन समारोह में झाडोल व फलासिया के आसपास के क्षेत्रों के लगभग 7 से 10 गाँव सेमली, भामटी, देवडावास, सेमारी, बिछीवाड़ा, तूरगढ़, थाडीवेरी एवं पानरवा आदि के लगभग 450 महिलाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया 

कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए डॉ. विशाखा बंसल परियोजना प्रभारी एवं इकाई समन्वयक, अखिल भारतीय कृषिरत महिला अनुसंधान परियोजना उदयपुर केंद्र द्वारा बताया गया कि SCSP प्रोजेक्ट में विगत 2 वर्षो में गाँव की 571 महिला लाभार्थियों को कुल मिलाकर लगभग 7 लाख की राशि के छोटे-छोटे कृषि एवं पशुपालन से संबंधित उपकरण में वितरित की गई जिसमें पौधों को पानी पिलाने के लिए केन (40), फसलों में से कचरा एकत्रित करने के लिए विडर (2), तिरपाल (80), दवाई छांटने के स्प्रेयर पंप (25), बहु उपयोगी करात (40), अनाज भंडारण कोठियाँ (40), दूध की कोठीयाँ  (40), वर्मी बेड (40), दरांती (34) अजोला बेड (20) बाल्टियाँ (40) एवं खुरपी (20)  शामिल है । अखिल भारतीय कृषिरत महिला अनुसंधान परियोजना, भुवनेश्वर द्वारा संचालित उदयपुर केंद्र द्वारा पूर्व में झाडोल गाँव में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के (5) सिस्टम लगवाए गए । वही उदयपुर के आस-पास के गाँवों जैसे मदार, लोयरा, ब्राह्मणों की हुन्दर, फेनियों का गुडा , थूर एवं गुडली में सोलर कुकर (20), सोलर लाइट (20), उन्नत कोठियां (100) एवं मशरूम के 30 बेग आदि वितरित कर कई परिवार लाभान्वित हुए ।  निरंतर 2 वर्ष तक हर घर सब्जी हर घर पोषण अभियान के अंतर्गत साल में तीन बार 500 सब्जियों के पैकेट, जिसमें 10 प्रकार की सब्जियाँ शामिल थी वितरित किए गए । लगभग 40 वर्मी बेड स्थापित किए गए ।

कस्टम हायरिंग सेंटर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए लगभग 10 लाख कीमत की मशीनें जैसे चावल की मशीन (2), दाल बनाने की मशीन (1), सोलर ड्रायर (2), आटा चक्की (1), पशुओं के लिए कुट्टी बनाने की तीन मशीनें, बगीचें में घास काटने की दो मशीने एवं सिलाई मशीन (40) एवं  थ्रेशर (2) दोनों ही केंद्र पर रखवायेँ गए हैं 

डॉ धृति सोलंकी, अधिष्ठाता, सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय ने बताया कि देश की वर्तमान परिस्थितियों एवं भारतीय सामाजिक संरचना को देखते हुए यह नितांत आवश्यक हो गया है कि महिलाएं आत्मनिर्भर बने । परिवार में पुरुष एवं महिलायें सदियों से साथ मिलकर काम करते आ रहे हैं यदि महिलायें स्वरोजगार की ओर अग्रसर होगी तो न केवल परिवार बल्कि राष्ट्र भी सशक्त होगा बनेगा 

डॉ मृदुला देवी निदेशक कृषिरत महिला संस्थान भुवनेश्वर द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार में दक्षता हासिल करके आत्मनिर्भर बनाने के लिए जागरूक किया गया । महिलाओं की रुचि को देखते हुए आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम करवाए जाएंगे ऐसा विश्वास दिलाया गया  महिलाओं को विभिन्न कौशलों में प्रशिक्षित करने से उन्हें स्वरोजगार के अवसर मिल सकते हैं। कुछ कौशल जिनमें प्रशिक्षण दिया जा सकता है जैसे: सिलाई और कपड़ा डिजाइनिंग, ब्यूटी पार्लर और हेयर स्टाइलिंग, कुकिंग और बेकिंग, कंप्यूटर और आईटी कौशल एवं  हस्तशिल्प और कला आदि

डॉ. सुभाष मीणा ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वयं का  स्वरोजगार शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता और ऋण प्रदान करके व्यवसाय को शुरू करने में मदद मिल सकती है। महिलाओं को व्यवसायिक मार्गदर्शन और परामर्श प्रदान करने से उन्हें अपने व्यवसाय को सफलतापूर्वक चलाने में मदद मिल सकती है। अपने उत्पादों और सेवाओं को बाजार में पहुंचाने और विपणन करने में मदद करने से उन्हें अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने में मदद मिल सकती है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के बाजारों में पहुंच बनाने से महिलाओं को अपने व्यवसाय को बढ़ाने में मदद मिल सकती है। साथ ही ये भी बताया कि सबसे अधिक महिलाओं में आत्मविश्वास और समर्थन प्रदान करने से उन्हें अपने व्यवसाय को सफलतापूर्वक बढाने में निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी ।

प्रो. उपाध्याय ने कहा कि एक महिला के शिक्षित होने से पूरा परिवार शिक्षित होगा, सुदृढ़ होगा उन्होंने बताया कि कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में भी महिलाओं का योगदान होने से आर्थिक विकास निश्चित रूप से होता है । कृषि के साथ अन्य विधाओं में कौशल विकास से महिलाएं जीविकोपार्जन करने में सक्षम होती है 

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से गांव तूरगढ़ में दिनांक 25 अगस्त 2025 से 3 सितंबर 2025 तक कृषि क्षेत्र की महिलाओं के लिए सुरक्षात्मक कपड़ों के डिजाइन और विकास पर कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन भी किया गया है । जिसमें 20 महिलाएं विभिन्न प्रकार के कृषि से संबंधित सुरक्षात्मक वस्त्रो का निर्माण करना सीख रही है 

उद्घाटन समारोह के दौरान दो लघु पुस्तिकाओं “कृषक समुदाय हेतु श्रम साध्य उपकरणों की लघु पुस्तिका - जनजाति उप परियोजना अंतर्गत, वर्ष 2025-26 एवं जन्म के 6 वर्ष (0 से 6 वर्ष) - आहार से शिक्षा तक, श्री अन्न में चिना एवं कांगनी के स्वास्थ्य वर्धक गुण एवं व्यंजन एवं फोल्डर का विमोचन किया गया 

 राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, कृषि विभाग, जयपुर के तहत झाडोल के स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों को मशरूम बेग, वर्मीकंपोस्ट एवं सिरोही प्रजाति के तीन बकरे वितरित किए गए 

कार्यक्रम को सफल बनाने एवं निरंतर सहयोग प्रदान करने हेतु गांव के सक्रिय कार्यकर्ता श्री हीरालाल पटेल एवं श्री नानालाल पटेल का स्वागत अभिनंदन किया गया  कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विशाखा सिंह, प्राचार्य, खाद एवं पोषण विभाग द्वारा किया गया । कार्यक्रम में परियोजना की पूरी टीम डॉ. सुमित्रा मीणा, डॉ. कुसुम शर्मा, डॉ. वंदना जोशी, डॉ. स्नेहा जैन, अनुष्का तिवारी, विकास परमार एवं सुजल डामोर ने मिलकर सहयोग प्रदान किया 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like