सुरक्षा की ओर रेलः मानव तस्करी के खिलाफ आरपीएफ की अथक लड़ाई
31 Jul, 2025
वक्त आएगा
भय डूब जाएगा
आस का विश्वास
अब तैर जाएगा
मौत के
मंडराते महाकाल का
मोक्ष हो जाएगा
मानव मौज मनाएगा
अपनों के बीच
बनी दूरियां
दर-दर हो जाएगी
जिंदगी जश्न मनाएगी
धरा की
बंद सीमाएं
मिट जाएगी
जीवन की राह
खुल जाएगी
अंधेरे को
आग की आंच
कुचल जाएगी
जग में
ज्योति जगमगा जाएगी।