कोटा इन्द्रा विहार स्थित इन्द्रश्वर महादेव मंदिर ओम टॉवर में इस वर्ष मिट्टी के गणेश जी की स्थापना बड़े श्रद्धा भाव से की गई थी। 9 दिनों तक सुबह-शाम आरती और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया।
आज अनंत चतुर्थी के पावन अवसर पर भगवान गणेश का विसर्जन बेहद पवित्र और धूमधाम से किया गया। विसर्जन की प्रक्रिया के तहत मंदिर परिसर में स्थित एक विशाल पॉड को गंगा जल से स्नान कराया गया। उसके बाद उसमें तरपाल बिछाकर जल भरा गया और उसमें पुष्प अर्पित कर, विधिपूर्वक पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर देश और समाज की समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थनाएं की गईं।
विसर्जन के दौरान शिल्पा नाटाणी, मुनेश गुप्ता, हनुमान हाड़ा, राम अवतार, दीपा कपूर, मीना यादव, अतुल नाटाणी, रघुवीर कपूर, शम्मी, रजत देव, कनिका देव, और के के देव ,प्रतिभा सदयाल ,अक्षित ,पिंकी यादव, मंगल कुमार प्रमुख रूप से शामिल थे।