कोटा। यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित और मानकानुसार खाद्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ जैन के निर्देशन में कोटा रेलवे स्टेशन पर सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री किशोर पटेल द्वारा किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म क्रमांक 1, 1A, 2&3 एवं 4 पर स्थित विभिन्न खानपान स्टालों, ट्रॉलियों एवं वेंडरों की स्थिति का गहनता से निरीक्षण किया गया। प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 पर स्थित साँची स्टाल एवं गाड़ी संख्या 12465 के निकट 9 अवैध वेंडरों को पकड़ा गया। इन वेंडरों के पास से खाद्य सामग्री जप्त की गई और उन पर नियमानुसार जुर्माना भी लगाया गया। वहीं प्लेटफॉर्म क्रमांक 2 पर एक अवैध ट्रॉली भी जब्त की गई।
अभियान के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 1, 2, 3 एवं 4 पर स्थित सभी लाइसेंसी खानपान स्टालों एवं ट्रॉलियों पर अग्निशमन यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर) की उपलब्धता, साफ-सफाई की स्थिति, अनुबंध से संबंधित दस्तावेजों की वैधता, वेंडरों की निर्धारित वर्दी तथा परिचय पत्र आदि का भी निरीक्षण किया गया