के डी अब्बासी
कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को इटावा में श्री वीर तेजाजी महाराज डोल मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने तेजाजी महाराज के चरणों में नमन करते हुए प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और समाज की एकता की कामना की।
बिरला ने कहा कि वीर तेजाजी महाराज का जीवन वीरता, साहस, संघर्ष और सत्य पर अडिग रहने का अद्वितीय उदाहरण है। उन्होंने गौ माता की रक्षा का संकल्प लिया और वचन निभाने के लिए अपने प्राण न्योछावर किए। यही कारण है कि आज भी राजस्थान के गाँव-गाँव में तेजाजी महाराज के प्रति गहरी आस्था और विश्वास है।
स्वदेशी और आत्मनिर्भरता
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि तेजाजी महाराज का संदेश है कि समाज वचनबद्धता, सेवा और गौ रक्षा के मार्ग पर चले। यही संस्कार एक मजबूत समाज और राष्ट्र की नींव रखते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए स्वदेशी उत्पादों को अपनाना आवश्यक है।