कोटा मई। लगभग पिकल छह माह से खाली चल रहे कोटा संभागीय आयुक्त के पद पर ईमानदार आईएएस अधिकारी डा प्रतिभासिंह को लगाया है। तत्कालीन संभागीय जयपुर, आयुक्त दीपक नंदी के रिटायर होने बाद से यह पद खाली चल रहा था डा. प्रतिभासिंह कोटा में जिला परिषद में सीईओ, डीआईजी स्टाम्प, कोटा एडीएम सिटी, समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर कोटा में रह चुकी हैं। हाड़ौती के चारों जिलों की भौगोलिक में कहीं स्थिति से वाकिफ है। डॉक्टर प्रतिभा सिंह जैसलमेर में सफल कलेक्टर रही है। पंचायत राज जयपुर में कमिश्नर के पद पर थी।सिंह कोटा में पहली महिला संभागीय आयुक्त बनी है।
डॉ. प्रतिभा सिंह आमजन में विशेषकर पिछड़े, शोषित वर्ग के लिए उम्मीद की किरण से कम नही है। वह आमजन से सीधे सरल व्यक्तित्व के साथ मिल कर उनकी समस्याओं को आत्मीयता के साथ सुनती है। ओर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर बात करके आमजन की समस्याओं का समाधान मौके पर ही करा देती है। ईमानदार,निडर,इंसाफ पसंद,मददगार, सरल व्यक्तित्व के चलते डॉ. प्रतिभा सिंह आम जन में खास बन जाती हैं। डॉ प्रतिभा सिंह ने कभी भी अपने पद के अहंकार को अपने उपर हावी नही होने दिया । उनके स्थानातरण होने महिलाओं सहित आमजन को काफी मायूसी हुई है। डॉ. प्रतिभा सिंह को आज भी जैसलमेर के नागरिक याद करते हैं।