GMCH STORIES

रामदेवरा मेले में चिकित्सा विभाग की बेहतर सेवाएं, श्रद्धालुओं को 24 घंटे मिल रही स्वास्थ्य सुविधाएं

( Read 765 Times)

27 Aug 25
Share |
Print This Page

रामदेवरा मेले में चिकित्सा विभाग की बेहतर सेवाएं,  श्रद्धालुओं को 24 घंटे मिल रही स्वास्थ्य सुविधाएं

जैसलमेर लोक आस्था के प्रतीक बाबा रामदेव जी के 641वें मेले के अवसर पर लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से चिकित्सा विभाग द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेन्द्र पालीवाल के निर्देशन एवं मेला नोडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. जसवंत सिंह राठौड़ एवं सह-नोडल डॉ. भवानी सिंह तंवर के सुपरविजन में संपूर्ण मेला क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं का संचालन सघन रूप से किया जा रहा है।

मेले में मुख्य चिकित्सालय (सीएचसी रामदेवरा) के अतिरिक्त 7 स्वास्थ्य चौकियां, 1 मोबाइल वैन ओपीडी एवं 14 एम्बुलेंस वाहनों के माध्यम से सम्पूर्ण क्षेत्र में चिकित्सा सेवाएं सत्त रूप से उपलब्ध करवाई जा रही हैं। प्रत्येक स्वास्थ्य चौकी पर प्रतिदिन लगभग 1000 से 1500 श्रद्धालुओं को 24 घंटे चिकित्सा सेवाएं दी जा रही है। साथ ही, सभी एम्बुलेंस वाहनों को मेला क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है, ताकि आपातकालीन स्थिति में मरीजों को त्वरित उपचार के लिए सीएचसी रामदेवरा, जिला चिकित्सालय पोकरण अथवा आवश्यकतानुसार उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थानों तक ले जाया जा सके।

चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं की सुदृढ़ व्यवस्था

रामदेवरा मेले के दौरान चिकित्सा कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जोधपुर संभाग के अन्य जिलों से समन्वय कर 100 चिकित्सकों एवं 200 पैरामेडिकल स्टाफ की सेवाएं ली जा रही हैं। मेले के अवसर पर सभी 7 स्वास्थ्य चौकियां 24 घंटे संचालित हैं, मेले में 11 अगस्त से अब तक 50,000 श्रद्धालुओं को उपचार उपलब्ध करवाया गया है। साथ ही, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीमें मेले में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। साथ ही खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की नियमित जांच की जा रही है एवं सभी दुकानदारों से आग्रह किया गया है कि वे केवल गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री का ही उपयोग करें।

 

स्वच्छता एवं रोग नियंत्रण के तहत जलभराव वाली जगहों पर टेमोफोस डलवाया गया एवं डीडीटी का छिड़काव करवाया गया है, जिससे मौसमी बीमारियों की रोकथाम की जा सके। चिकित्सा विभाग की ये व्यापक व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं की सुरक्षा स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

चिकित्सा विभाग की ओर से 24x7 कंट्रोल रूम स्थापित

रामदेवरा मेले के दौरान चिकित्सा व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन एवं समस्त विभागों से बेहतर समन्वय बनाए रखने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा 24x7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कंट्रोल रूम पर प्रशिक्षित कर्मचारियों की तैनाती कर निरंतर निगरानी की जा रही है। इस कंट्रोल रूम में डॉ. उगमाराम, राजेन्द्र कटारिया, राजकुमार एवं नरेंद्र कुमार द्वारा सेवाएं दी जा रही हैं।

ऑफिस संचालन कार्यों का जिम्मा महिपाल सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी के निर्देशन में फतेहचन्द (डीईओ, सीएचसी सांकड़ा) सहायक पपू सिंह ने सराहनीय रूप से निभाया है। यह कंट्रोल रूम


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like