GMCH STORIES

हरियालो राजस्थान 2025 अभियान के तहत आयोजित किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

( Read 1871 Times)

04 Aug 25
Share |
Print This Page
हरियालो राजस्थान 2025 अभियान के तहत  आयोजित किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

  जैसलमेर । प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा में ‘‘हरियालो राजस्थान 2025‘‘ कार्यक्रम के तहत पर्यावरण संरक्षण एवं हरित आवरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से को जैसलमेर सम रोड स्थित होटल सूर्यागढ़ के आस पास के स्थान पर एक विशेष वृक्षारोपण आज रविवार को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, जैसलमेर तथा होटल सूर्यागढ़, जैसलमेर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।

           कार्यक्रम जिला परिवहन अधिकारी जैसलमेर टीकूराम के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान खेजड़ी, रोहिड़ा, बबूल, पीपल, नीम आदि के करीब 300 पौधे लगाये गये। इस कार्यक्रम का लक्ष्य स्थानीय प्रजातियों के कुल 2500 पौधों का रोपण करना हैं। साथ ही यह अभियान विशेष रूप से स्थानीय जलवायु और जैव विविधता को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया, जिससे न केवल हरियाली बढ़े, बल्कि जलवायु परिवर्तन और भूमि क्षरण जैसे संकटों का भी समाधान हो सके।

         कार्यक्रम के दौरान परिवहन विभाग की तरफ से ओमप्रकाश जोशी, प्रवीण छांगाणी एवं होटल सूर्यागढ़ जैसलमेर की तरफ से अश्विनी पल्लव, सुरेश कुमार, गिरिराज, प्रवीण, नरेन्द्र, जयवीर एवं होटल सूर्यागढ़ का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।

         कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्यों ने पौधारोपण एवं उनके संरक्षण और देखरेख की जिम्मेदारी लेते हुए यह संकल्प लिया कि इन पौधों की नियमित देखभाल की जाएगी ताकि ये वृक्ष बनकर पर्यावरण में सकारात्मक योगदान दे सकें। यह अभियान स्थानीय सहभागिता, समर्पण और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like