जैसलमेर : जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के तहत जैसलमेर जिले की ग्राम पंचायत रूपसी व छोड़ में आयोजित राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित शिविरों का निरीक्षण कर शिविर स्थल पर विभागों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से शिविर की प्रगति, लाभार्थियों को प्रदत्त सेवाएं, आवेदन प्राप्ति व निस्तारण की स्थिति की जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याएं गंभीरता से सुनी जाएं एवं उनका त्वरित समाधान किया जाए साथ ही, उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे, इसके लिए हर स्तर पर प्रामाणिक, संवेदनशील एवं समर्पित कार्यशैली अपनाई जाए।
जिला कलक्टर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य अंतिम पंक्ति में खड़े वास्तविक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है, ताकि गरीब, वंचित, जरूरतमंद व्यक्ति को राहत और संबल मिल सके इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली एवं अपील की कि वे इन योजनाओं से जुड़कर अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
इन शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा आवेदनों का निस्तारण, प्रमाण पत्र वितरण, चिकित्सा परामर्श, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा, कृषि व पशुपालन संबंधी सेवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इस दौरान जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत छोड़ कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर प्राकृतिक संतुलन, पर्यावरण सुरक्षा एवं हरित राजस्थान की भावना को जन जन तक पहुंचाने का संदेश भी दिया उन्होंने उपस्थित ग्रामीणजनों से अपील की कि वे प्रकृति के संरक्षण को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी मानें और अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर उनकी देखभाल करें।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल, विकास अधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।