GMCH STORIES

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा - 2025

( Read 1474 Times)

03 Jul 25
Share |
Print This Page
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा - 2025
परिवादियों से संवाद कर सुनी परिवेदनाएं, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जैसलमेर जिला कलक्टर प्रताप सिंह कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा जैसलमेर जिले सहित प्रदेशभर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाडे़ के तहत 24 जून से शुरु हुए शिविरों में परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण के पूर्ण प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का उद्देश्य प्रत्येक पात्र व्यक्ति को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सरल, सुगम एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराना है।

जिला कलक्टर सिंह ने बुधवार को ग्राम पंचायत पिथला में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शिविर में अपनी परिवेदना लेकर आए परिवादियों से संवाद किया एवं उनकी समस्याओं को शिविर के मौके पर ही धैर्यपूर्वक सुना। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को परिवादियों की परिवेदना एवं समस्याओं की गंभीरता को समझते हुए इन समस्याओं का नियमानुसार उचित एवं त्वरित समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों शिविर में अब तक की प्रगति की जानकारी ली एवं शिविर में आए ग्रामीणजनों को प्रदान की जा रही सेवाओं एवं कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। साथ ही उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत आयोजित शिवरों के माध्यम से राज्य सरकार का मुख्य ध्येय है कि वंचित एवं पात्र व्यक्तियों को राज्य सरकार विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ मिले एवं कोई भी पात्र लाभार्थी इन जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहे।

जिला कलक्टर सिंह ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी शिविर स्थल पर समय पर उपस्थित रहें। साथ ही, पात्र लाभार्थियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि शिविर में किसी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही अधिकारी एवं कर्मचारी ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें कि आमजन की समस्याओं का शिविर के मौके पर ही समाधान हो जाए।

जिला कलक्टर सिंह कहा कि इन शिविरों के माध्यम से राज्य सरकार आपके द्वार पहुंची है। साथ ही, उन्होंने आमजन से अपील की है कि आप इन शिविरों में आकर राज्य सरकार की इस मुहिम का हिस्सा बने एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like