सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय पटल पर नई पहचान बनाने में मदद दिलाते है। आगे भी आने वाले समय में इस तरह के कई नये कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा । विश्वविद्यालय के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय सीईओ कॉन्फ्रेंस का आगाज़ 24 दिसंबर को हुआ था
<br /><img src="http://www.pressnote.in/upload/452988A.jpg" style="max-width:400px; padding:5px;" align="left"><br />
। कुलपति ने बताया कि सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के लिए यह बड़े गर्व की बात है की एक ऐसे कॉन्फ्रेंस का आयोजन का मौका मिला जिसमें अल्बेनिया, अर्जेंटीना, अजरबेजान, बोस्निया, जापान, जॉर्डन, इटली, इंडोनेशिया,न्यूजीलैंड, भारत, यूके, नाईजीरिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, रोमानिया, टर्की, साउथ अफ्रीका, श्री लंका, इजिप्ट, फ्रांस, जॉर्जिया, चीन, चिली, कोलंबिया, कैमरून, कोसोवो, लेबेनोन, मोरक्को, मेसेडोनिया, फिलीपींस, सऊदी अरब, थाईलैंड, साइप्रस, ट्यूनीशिया, उज़्बेकिस्तान देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कॉन्फ्रेंस के रेक्टर, वाणिज्य महाविद्यालय अधिष्ठाता प्रोफेसर पी के सिंह रहे एवं इस कांफ्रेंस के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सचिन गुप्ता थे। सीईओ कांफ्रेंस का यह तीसरा अधिवेशन था।