GMCH STORIES

ऑल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड स्टूडेंट्स को फ्री कोचिंग देगा

( Read 5815 Times)

14 Dec 21
Share |
Print This Page
ऑल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड स्टूडेंट्स को फ्री कोचिंग देगा

रायपुर |  भारत में सुन्नी सूफ़ी मुसलमानों के सबसे बड़े संगठन ऑल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड की 36 गढ़ यूनिट की अहम पहल मिशन पढ़ो के तहत फ्री इक़रा क़्वालिटी कोचिंग सेंटर का उद्धघाटन “काशान-ए- मदनी’ मौला अली स्ट्रीट, फव्वारा चौक, बैरन बाज़ार, रायपुर 36 गढ़ में 11 दिसंबर 2021 शनिवार को ऑल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्ल्ड सूफ़ी फोरम के चेयरमैन हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने किया।
फ्री कोचिंग सेंटर के उद्धघाटन के मौक़ पर आयोजित प्रोग्राम में बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तालीम की अहमियत पर ज़ोर देते हुए हर फ़र्द तक इल्म की रौशनी फैलाने की ताकीद की। AIUMB 36 गढ़ यूनिट के ज़िम्मेदारों को मुबारकबाद देते हुए प्रोग्राम में मौजूद अवाम को भी उनकी ज़िम्मेदारी का अहसास दिलाया और कहा कि इस फ्री कोचिंग सेंटर में अपने बच्चों का दाखिला ज़रूर कराएं ताकि पढ़ लिख कर भविष्य में यह बच्चे अपने प्यारे देश की तरक़्क़ी में अहम रोल अदा करने के क़ाबिल बन सकें। AIUMB 36 गढ़ शाखा का यह कोचिंग सेंटर आगाज़ है, इंशा अल्लाह इसका अंजाम यूनिवर्सिटी होगा।
कोचिंग सेंटर को क़ायम करने में अहम रोल अदा करने वाले फ़ारूक़ अशरफ़ी, इमरान खान, अय्यूब दानी अशरफ़ी, मोहम्मद इमरान, अवेश अशरफ़ी, कमरुद्दीन अशरफ़ी, कबीर अशरफ़ी, अजीजुल रहमान, सगीर अहमद, जी डी नियाज़ी के अलावा नोमान अकरम हामिद (जनरल सेक्रेटरी AIUMB 36 गढ़), नज़र उस्मानी (सेक्रेटरी), तनवीर नवाब अशरफ़ी बाबा (ज्वाइंट सेक्रेटरी) सहित शहर की दीगर तंज़ीमो के ज़िम्मेदारों समेत बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए।

क़ारी मोहम्मद इमरान अशरफ़ी साहब (उपाध्यक्ष AIUMB 36 गढ़ शाखा) ने तिलावते क़ुरआन शरीफ़ से प्रोग्राम का आगाज़ किया, तौहीद अशरफ़ी ने नाते पाक़ व मनकबते पेश की।
प्रोग्राम का संचालन सलीम अशरफ़ी चिश्ती (सेक्रेटरी AIUMB 36 गढ़) ने किया
इस फ्री कोचिंग क्लासेस में 8th, 9th, 10th के स्टूडेंट्स को केमिस्ट्री, मैथेमेटिक्स, बायो फ़िज़िक्स की कोचिंग दी जाएगी।
क्लासेस में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स इन मोबाईल नंबर्स पर कॉल कर अपना नाम लिखवा सकते है
सलीम अशरफ़ी “चिश्ती’ 9827987424,
एम एस फ़ारूक़ अशरफ़ी 8770065799,
इमरान अशरफ़ी 9993786510,
इमरान खान (मेडिकल) 9806565653
जी डी नियाज़ी 8319168370


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like