गोयल हॉस्पिटल द्वारा वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर आयोजित अग्रामैराथन में गीतेन्जली हॉस्पिटल ने मेडिकल पार्टनर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस आयोजन का उद्देश्य आमजन में हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना तथा स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना था। मैराथन के दौरान गीतांजली हॉस्पिटल की मेडिकल टीम ने प्रतिभागियों को तुरंत स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराई और पूरे कार्यक्रम में चिकित्सा सेवाएँ प्रदान कीं।
इस अवसर पर गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल, सीईओ श्री ऋषि कपूर, हृदय रोग विभाग के एचओडी डॉ. रमेश पटेल एवं उनकी टीम, कार्डियक सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. संजय गांधी एवं उनकी टीम ने इस मैराथन की सराहना की और आयोजन की सफलता की शुभकामनाएँ दीं।
गीतांजली हॉस्पिटल सदैव जनहित के लिए स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भागीदारी करता रहा है और भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक व स्वास्थ्य उन्मुख कार्यक्रमों में योगदान देता रहेगा।