GMCH STORIES

स्वतंत्रता सेनानी श्री भूरेलाल बया रेडक्रॉस भवन सिटी सेंटर भवन निर्माण हेतु नवीन स्थान की नींव पूजा सम्पन्न

( Read 620 Times)

29 Sep 25
Share |
Print This Page

स्वतंत्रता सेनानी श्री भूरेलाल बया रेडक्रॉस भवन सिटी सेंटर भवन निर्माण हेतु नवीन स्थान की नींव पूजा सम्पन्न

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा, उदयपुर के नवीन स्थल  स्वतंत्रता सेनानी श्री भूरेलाल बया रेडक्रॉस भवन (सिटी सेंटर भवन, उदयपुर) हेतु प्लाट 91-बी, भूपालपुरा, उदयपुर पर जिला कलेक्टर नमित मेहता उदयपुर एवं प्रेसिडेंट भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा उदयपुर के दिशा निर्देशन में शाखा के आजीवन सदस्यों के उपस्थिति में मुख्य अतिथि विधायक ताराचंद जैन के कर कमलों द्वारा नींव का शुभ मुहूर्त संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  विधायक महोदय का चेयरमैन डॉ.गजेंद्र भंसाली, भूमि भवन निर्माण कमेटी संयोजक ई.बी.एल. खमेसरा एवं मानद सचिव सुनील गांग द्वारा पगड़ी, उपराणा एवं माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। साथ ही विशिष्ठ अतिथि स्वतंत्र सेनानी श्री भूरेलाल जी बया के सुपुत्र राजेंद्र बया एवं विशेष रूप से मुंबई से पधारे पौत्र का शाखा चेयरमैन डॉ. गजेंद्र भंसाली, कोषाध्यक्ष राकेश बापना एवं मानद सचिव सुनील गांग द्वारा पगड़ी माला एवं उपराणा पहनाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर एच. बामनिया एवं सुप्रिटेंडेंट सेटेलाइट चिकित्सालय अंबामाता डॉ. राहुल जैन का आजीवन सदस्य डॉ. महेंद्र सिंह एवं दलपत सिंह जैन द्वारा उपराणा पहना कर स्वागत किया गया। स्वागत की इसी कड़ी में हिन्दुस्तान जिंक सी.एस.आर. हेड अरुणा चिता का स्वागत आजीवन सदस्या डॉ. करुणा भंडारी द्वारा उपराणा पहना कर किया गया।
शाखा चेयरमैन डॉ.गजेंद्र भंसाली ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा उदयपुर द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की गति को बढ़ाने हेतु काफी समय से सिटी सेंटर हेतु स्थान की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसमें यह स्थान एक मील का पत्थर साबित होगा। भामाशाहों के सहयोग से जल्द ही भवन निर्माण का कार्य संपन्न होगा। मुख्य अतिथि विधायक ताराचंद जैन ने अपने उद्बोधन में सेवा कार्यों की तारीफ करते हुवे घोषणा करी कि उपरोक्त नोबल सेवा कार्यों हेतु विधायक फंड से अधिक से अधिक राशि उपलब्ध करने का प्रयास करेंगे। विशिष्ठ अतिथि जो के शाखा के आजीवन सदस्य के रूप में सेवाएं भी दे रहे हे भावुक मन से बताया कि उनका पिता के प्रति जीवन में एक अलग ही स्थान रहा। उन्हीं की याद में यह भवन जब बनेगा तो हमेशा उनकी याद दिलाता रहेगा एवं सेवा में एक नया मुकाम हासिल कर पाएंगे। संयोजक ई.बी.एल. खमेसरा ने अपने वक्तव्य में सभी सदस्यों को विश्वास दिलाया कि चेयरमैन, मानद सचिव, कोषाध्यक्ष, सहसंयोजक गौतम राठौड़ एवं कमेटी सदस्य ई. राजेंद्र चतुर के साथ भवन निर्माण किफायत के साथ उत्तम किस्म के निर्माण पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। उपस्थिति आजीवन सदस्यों में बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारीता निभाई एवं भामाशाहों में अपनी भावना अनुसार भवन निर्माण में अपनी सहयोग राशि की घोषणा कर बड़े उत्साह एवं उदार मन से सेवा के इस कड़ी में एक मिसाल कायम की। शाखा उपाध्यक्ष नक्षत्र तलेसरा, संरक्षक डॉ. रणवीर चंद्र मेहता, नवल सिंह खमेसरा, कार्यकारणी सदस्यगण, महावीर इंटरनेशनल के पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष राज लोढ़ा, ओसवाल बड़े साजन सभा के अध्यक्ष कुलदीप नाहर फील्ड क्लब से वाइस प्रेसिडेंट भूपेंद्र श्रीमाली, रसिकलाल धारीवाल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अनिल कोठारी, उदयपुर शहर की मदर टेरेसा के नाम से विख्यात प्रेमलता मेहता की उपस्थिति ने सेवा कार्यों की विकास हेतु अपनी लक्ष्मी का समर्पण किया, वरिष्ठ सदस्य शांतिलाल नागौरी, ललित पगारिया, पास पड़ोस से गणमान्य नागरिकों एवं अधिकांश आजीवन सदस्यों की उत्साह पूर्ण उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चंद लगा दिए। कार्यक्रम की रूप रेखा में आजीवन सदस्य डॉ. महेंद्र सिंह एवं दलपत सिंह जैन के विशेष सेवा सहयोग पर मानद सचिव सुनील गांग एवं कोषाध्यक्ष राकेश बापना द्वारा उपर्णा पहनाकर आभार व्यक्त किया एवं अंत में मानद सचिव सुनील गांग ने सभी का धन्यवाद प्रेषित किया एवं हर्षाल्लास के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like