नई दिल्ली । बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अब सोशल मीडिया पर एक्टिव होने लगी हैं। सुहाना अब सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं और हाल ही में उन्होंने स्किन टोन को लेकर एक पोस्ट भी किया था। ऐसे में सुहाना लगातार अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। अब सुहाना ने अपनी ही एक फोटो शेयर की है, जिसमें सुहाना काफी खुबसूरत लग रही हैं। खास बात ये है कि सुहाना का ये ग्लैमरस अंदाज सोशल मीडिया पर उनके फैंस को भी काफी अच्छा लग रहा है। अभी सुहाना ने अपना फिल्मी करियर शुरू भी नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके काफी फैंस हैं, जो सुहाना एक्टिविटी पर रिएक्ट करते रहते हैं।