GMCH STORIES

डॉ. मुर्डिया की फिल्म तू मेरी पूरी कहानी का उदयपुर में भव्य प्रीमियर

( Read 549 Times)

22 Sep 25
Share |
Print This Page
डॉ. मुर्डिया की फिल्म तू मेरी पूरी कहानी का उदयपुर में भव्य प्रीमियर

उदयपुर। शहर ने सोमवार की शाम फिल्मी जगमगाहट के साथ एक ऐतिहासिक पल देखा जब तू मेरी पूरी कहानी का प्रीमियर पीवीआर, सेलिब्रेशन मॉल में हुआ। समाजसेवी और आईवीएफ विशेषज्ञ से फिल्म निर्माता बने डॉ. अजय मुर्डिया द्वारा निर्मित और विक्रम भट्ट की प्रस्तुति में बनी इस फिल्म की कहानी लेखक सुहृता दास ने लिखी है। पटकथा लेखन में महेश भट्ट के मार्गदर्शन के साथ श्वेता बोथरा का भी योगदान रहा।


सितारों की मौजूदगी ने जमाया रंग

प्रीमियर में फिल्म के प्रमुख कलाकार तिग्मांशु धूलिया, गरिमा अग्रवाल और हिरण्य ओझा अपनी दमदार मौजूदगी के साथ छाए रहे। उनकी भूमिकाओं और अभिनय को उपस्थित दर्शकों और समीक्षकों ने भरपूर सराहा। कार्यक्रम में फिल्म प्रेमियों, पत्रकारों और विशिष्ट अतिथियों की बड़ी संख्या मौजूद रही।

महेश भट्ट और अनु मलिक की जोड़ी फिर साथ

कार्यक्रम का सबसे खास आकर्षण रहे महेश भट्ट और मशहूर संगीतकार अनु मलिक। लंबे अरसे बाद दोनों दिग्गजों की जोड़ी फिर से एक साथ आई है। फिल्म के गीतों को प्रीमियर पर खूब सराहा गया और दर्शकों ने अनु मलिक की धुनों पर तालियां बजाकर स्वागत किया।


निर्माताओं के विचार

इस मौके पर महेश भट्ट ने कहा, “सिनेमा तभी जीवंत होता है जब उसमें जुनून और भूख दिखाई दे। जब डॉ. अजय मुर्डिया जैसे निर्माता समाज को सकारात्मक दिशा देने का जज़्बा लेकर आते हैं, तो सिनेमा और पवित्र हो जाता है।”

अनु मलिक ने भावुक होकर कहा, “भट्ट साहब और मेरा रिश्ता फिर तेरी कहानी याद आई से शुरू हुआ था। इतने वर्षों बाद उनके साथ काम करना किसी उत्सव से कम नहीं है।”

निर्माता डॉ. अजय मुर्डिया ने कहा, “लोग कहते हैं फिल्में बिगाड़ती हैं, लेकिन मेरा मानना है कि फिल्में इंसानों को सुधार भी सकती हैं। आईवीएफ और स्वास्थ्य सेवाओं में लंबा सफर तय करने के बाद मैंने सिनेमा को समाज में सकारात्मक संदेश देने का माध्यम चुना है।”

प्रेस कॉन्फ्रेंस का संचालन

प्रीमियर से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस का संचालन मनोज ने किया। इस दौरान लेखक, निर्देशक और कलाकारों ने फिल्म से जुड़ी रोचक बातें साझा कीं। मीडिया जगत ने इस अवसर पर फिल्म की टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया।

फिल्म की कहानी और प्रतिक्रिया

तू मेरी पूरी कहानी की कथा एक ऐसी लड़की की है जो अभिनेत्री बनने का सपना देखती है, लेकिन परिवार उसका साथ नहीं देता। इसी बीच उसकी मुलाकात एक सिंगर लड़के से होती है और दोनों के बीच प्रेम पनपता है। परंतु लड़की को अपने सपनों और प्यार के बीच कठिन चुनाव करना पड़ता है। सुहृता दास और श्वेता बोथरा द्वारा लिखी गई यह कहानी दर्शकों के दिलों को छू गई।

जबरदस्त सराहना

प्रीमियर में उपस्थित दर्शकों, पत्रकारों और समीक्षकों ने फिल्म की कहानी, संगीत और प्रस्तुतिकरण की भरपूर तारीफ की। सभी ने माना कि यह फिल्म रिश्तों और भावनाओं पर गहरी छाप छोड़ती है।

यह फिल्म 26 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like