GMCH STORIES

जयपुर में चार अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स की भव्य शुरुआत

( Read 8109 Times)

28 Aug 25
Share |
Print This Page
जयपुर में चार अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स की भव्य शुरुआत

जयपुर – जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) और आर्यन रोज़ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पिंक सिटी में चार बड़े अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स की दो दिवसीय भव्य शुरुआत हुईजिनमें 8वाँ आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ जयपुर (AICFF) 2025, 10वाँ सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स (16IFF) 2025, तथा लॉन्चिंग एडिशन के रूप में कल्चर एंड टूरिज़्म फिल्म फेस्टिवल (CTFF) और वर्ल्ड स्टूडेंट फिल्म फेस्टिवल (WSFF) शामिल हैं। यह आयोजन रयान इंटरनेशनल स्कूल (वीटी रोड)डॉल्फ़िन हाई स्कूल (प्रताप नगर)वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल (मानसरोवर) और ज्ञान विहार स्कूल (मालवीय नगर) में किया जा रहा है।

 

पहले दिन आयोजित से मिनट की मूवी मेकिंग प्रतियोगिता में देशभर के स्कूल और कॉलेजों ने भाग लिया.

2-7 मिनट स्कूल मूवी मेकिंग कम्पटीशन में टॉप टेन फिल्में

1.       लीलावती बाई पोद्दार हाई स्कूल मुंबई से साची पी आसवानी की फिल्म श्याम सुन्दर पालीवाल एन्ड हिज थ्योरी ऑफ़ इको फेमिनिज्म को टॉप फर्स्ट.

2.       सेठ एम् जयपुरिआ स्कूलवाराणसी से मान्य गुप्ता की सेलेब्रटिंग "थ्री हंड्रेड इयर्स ऑफ़ अहिल्या बाई होल्कर: ए लिगेसी ऑफ़ जस्टिसकम्पैशन एन्ड एम्पावरमेंट" को टॉप सेकंड.

3.       इंडस वैली वर्ल्ड स्कूलकोलकाता से धृति मानदासऔरको बासु,और प्रत्याशा बिस्वास की मैन्ग्रोव व्हिस्पर को टॉप थर्ड.

4.       सीडलिंग मॉडर्न हाई स्कूलजयपुर से आयुषी गोयल की बियॉन्ड द ग्लांस को टॉप फोर्थ.

5.       आई आई एस मानसरोवरजयपुर  से इशिता शर्मा की फिल्म जयपुर एस ए कल्चरल कैपिटल ऑफ़ इंडिया को टॉप फिफ्थ.

6.       सयुंक्त रूप से नवरचना इंटरनेशनल स्कूल वड़ोदरा से जिहान देसाई की फिल्म माय विलेज लीलापुर को टॉप छठा स्थान & महात्मा गाँधी इंटरनेशनल स्कूलअहमदाबाद की शिफाली सोमपुरा की फिल्म द सोल ऑफ़ सर्खेजा को छठा स्थान प्राप्त हुआ.

7.       सयुंक्त रूप से सेंट ज़ेवियर हाई स्कूल गुड़गांव से ध्रुव कौशिक की फिल्म डस्क ऑफ़ हैप्पीनेस को टॉप सेवंथ & प्रेजेंटेशन कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से टीम पी सी एस की फिल्म व्हाट इफ आई स्टे साइलेंट को टॉप सेवंथ.

8.       सयुंक्त रूप से रयान इंटरनेशनल स्कूल वी टी रोड, जयपुर से दक्ष राजोरिया की फिल्म जयपुर इन ए डे को टॉप आठवाँ स्थान & रयान इंटरनेशनल स्कूल वार्ड 27 मानसरोवरजयपुर से हर्षित तलरेजा की फिल्म जयपुर सिंबॉउन्ड द डेविल थ्राइव इन आइसोलेशन को टॉप आठवाँ स्थान.

9.       वर्धमान इंटरनेशनल स्कूलजयपुर से नम्रता सेठिआ की फिल्म प्लांट अ ट्री प्लांट अ होप को टॉप नाइन्थ.

10.   के आर मंगलम वर्ल्ड स्कूल से राजा दत्तनिष्ठा असीजा की फिल्म बिहाइंड द स्माइल को टॉप टेंथ.

 

2-7 मिनट कॉलेज मूवी मेकिंग कम्पटीशन में टॉप फाइव फिल्में

1.       सयुंक्त रूप से विवेकानंद ग्लोबल इंस्टीटयूट जयपुर से जय कुमार की जंगल को बेस्ट फिल्म & पूर्णिमा यूनिवर्सिटीजयपुर से टीम ट्राईएक्स की द प्राइस ऑफ़ थेफ़्ट को बेस्ट फिल्म.

2.       आई आई एस यूनिवर्सिटीजयपुर से स्नेहा गौतमनेहा चौधरीश्रुति नागर की फिल्म क्रिमसन साइलेंस को टॉप सेकंड.

3.       सयुंक्त रूप से पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेजजयपुर से आदित्य शर्मा की फिल्म भ्रम: यू नेवर नो व्हाट'स ट्रू को टॉप थर्ड & लोयोला कॉलेजचेन्नई से रविचन्द्रम की फिल्म कसादरु को टॉप थर्ड.

4.       जे इ सी आर सी यूनिवर्सिटीजयपुर से अम्रतांश माथुर की फिल्म ब्लाइंड डेट को टॉप फोर्थ.

5.       सयुंक्त रूप से पूर्णिमा यूनिवर्सिटीजयपुर से ड्रीम ओरा क्रिएटिव की फिल्म द स्काई बाउंड को टॉप फिफ्थ क्रिस्ट यूनिवर्सिटी बेंगलुरु से शुकतारा गोस्वामी की फिल्म इको इन द क्राउड को टॉप फिफ्थ.

 

फिल्म डोकीयू के डायरेक्टर शिवम बंभानिया और द वेट वॉल की डायरेक्टर अभिलाषा भारद्वाज के साथ बच्चों को बातचीत का अवसर मिला। इसके अलावा राजस्थानी फिल्म झूठन के डायरेक्टर धर्मेन्द्र उपाध्यायबार्बी डॉल के डायरेक्टर दानिश खान और थैंक यू ज़िंदगी के डायरेक्टर भी स्क्रीनिंग के दौरान मौजूद रहे।

 

कक्षा प्रथम के छात्र आरविक की अदाकारी ने नन्हें दर्शकों को रोमांचित कर दिया

जयपुर के युवा फिल्मकार धर्मेन्द्र उपाध्याय की फ़िल्म झूठन” ने बच्चों और बड़ों सभी का दिल जीत लिया। इस फ़िल्म में कक्षा प्रथम के छात्र आरविक की अदाकारी ने नन्हें दर्शकों को रोमांचित कर दिया। फ़िल्म देखते ही बच्चों के मुँह से निकला – वाह! क्या शानदार एक्टिंग की है।
फ़िल्म का सार्थक संदेश है कि झूठन को व्यर्थ फेंकने के बजाय इसे जरूरतमंद बच्चों में बाँटना चाहिए।

 

फेस्टिवल के पहले दिन प्रदर्शित फिल्में

फेस्टिवल के पहले दिन कई विशेष फिल्मों की स्क्रीनिंग हुईजिसमें भारत की एनिमेशन शॉर्ट फिल्म बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड (सीजन 1, एपिसोड 6 – "डार्क सीक्रेट्स") और द लेजेंड ऑफ हनुमान (सीजन 4, एपिसोड 6) शामिल थीं। इसके अलावा भारत की शॉर्ट फिक्शन फिल्म रेडेम्पशन: द अननोन पाथ (आज़ाद सिंह) और डोकीयू (शिवम बंभानिया) को भी प्रदर्शित किया गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्मों में चीन/मकाओ की मॉर्फियस (गुओझेंग हे)जर्मनी की एनिमेशन शॉर्ट डोब्रिना (हैनेस राल) और भारत/राजस्थान की शॉर्ट फिक्शन बार्बी डॉल (दानिश खान) शामिल थीं। इसके अतिरिक्त लोयोला कॉलेजचेन्नई की फिक्शन फिल्म कसादारु (5 मिनट) भी दर्शकों के सामने प्रस्तुत की गई। इन फिल्मों ने विभिन्न श्रेणियों जैसे एनिमेशन शॉर्टशॉर्ट फिक्शन और फीचर फिक्शन में बच्चों और दर्शकों को मनोरंजन और सीखने का अवसर प्रदान किया।

 

वहीं शुक्रवारसमापन दिवस पर दर्शकों के लिए कई प्रमुख फिल्में प्रदर्शित की जाएंगीजिनमें भारत की फिक्शन फिल्म जंगल (विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीजनई दिल्ली) और एको इन द क्राउड (क्राइस्ट यूनिवर्सिटीबैंगलोर) शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में यूनाइटेड किंगडम की डांटे’स इंफर्नो – द एस्केंशन (सोफियान फ्रांसिस)चीन/मकाओ की मॉर्फियस (गुओझेंग हे)मेक्सिको की ओलगुइटा (मारीमार हरेरियास प्लीगो)रूसी फेडरेशन की शॉर्ट फिक्शन फिल्में याश्का द कट्लफिश (डेनिस बोरोडिन) और लेस rêves / द ड्रीम्स (मारिया बैवा) तथा फ्रांस की एनिमेशन शॉर्ट द फॉरेस्ट ऑफ द हनी बीज़ (एरवान ले गल) शामिल हैं। इन फिल्मों के माध्यम से दर्शक विभिन्न देशों की कहानियों और संस्कृति का अनुभव प्राप्त करेंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like