GMCH STORIES

मेक इन इंडिया’ को मजबूत बनाती एक अनोखी पहल: क्वालिटी मार्क अवॉर्ड्स 2025 में श्रेष्ठ उद्योगों को किया गया सम्मानित

( Read 7172 Times)

28 Aug 25
Share |
Print This Page

मेक इन इंडिया’ को मजबूत बनाती एक अनोखी पहल: क्वालिटी मार्क अवॉर्ड्स 2025 में श्रेष्ठ उद्योगों को किया गया सम्मानित

अहमदाबाद : क्वालिटी मार्क ट्रस्ट द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित 14 वें क्वालिटी मार्क अवॉर्ड्स 2025 का भव्य आयोजन मंगलवार, 26 अगस्त, 2025 को नारायणी हाईट्स, अहमदाबाद में संपन्न हुआ। इस गाला कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से आए उद्योगपतियों, नीति निर्माताओं और प्रतिष्ठित व्यवसायिक व्यक्तियों ने भाग लिया। इस वर्ष विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में गुणवत्ता, नवाचार, स्थायित्व और व्यावसायिक उत्कृष्टता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली 35 से अधिक संस्थाओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय कैबिनेट मंत्री श्री कुँवरजीभाई बावलिया (जल संसाधन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री दिलीपभाई संघानी (अध्यक्ष – इफको) और श्री रत्नशेखरजी (ट्रैफिक मैनेजर, दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी) श्री के. के. मौर्य ( डीजीएम, ऑर्डनेंस फ़ैक्टरी देहू रोड ) , श्री जयराम देसाई (अध्यक्ष एपीएमसी ) ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। बॉलीवुड अभिनेता श्री शर्मन जोशी ने विशेष अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर समारोह में ग्लैमर का रंग भर दिया। यह कार्यक्रम दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी के सहयोग से और World Economic Magazine के आधिकारिक मैगज़ीन पार्टनर के रूप में आयोजित किया गया, जो कि गुणवत्ता-केंद्रित विकास को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक सशक्त पहल है। इस आयोजन के संदर्भ में आयोजक श्री हेतल ठक्कर ने कहा, “क्वालिटी मार्क अवॉर्ड्स का उद्देश्य ऐसे लोगों को सम्मानित करना है, जो लाभ के साथ-साथ उद्देश्यपूर्ण कार्य में उत्कृष्टता प्राप्त करने का प्रयास करते हैं। ऐसे पुरस्कार अन्य उद्योगों को भी गुणवत्ता बनाए रखने की प्रेरणा देते हैं।” साथ ही आयोजक अरविंद वेगड़ा ने यह भी जोड़ा कि कार्यक्रम के अंत में एक नेटवर्किंग डिनर का आयोजन किया गया, जिसने उद्योग जगत और मीडिया पर एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ा। क्वालिटी मार्क अवॉर्ड्स उन संस्थाओं के लिए विश्वसनीयता और मान्यता का प्रतीक बनते जा रहे हैं, जो निरंतर नवाचार और गुणवत्ता में नेतृत्व करती हैं।
क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2025 - विजेताओं की सूची
1. दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी
2. ऑर्डनेंस फैक्ट्री देहुरोड
3. एम्यूनिशन फैक्ट्री खड़की
4. दरिया शिपिंग एजेंसिज़ प्रा. लि.

5. लॉयन्स डेन रिज़ॉर्ट – गिर
6. सहाना सिस्टम लिमिटेड
7. व्रज ज्वैलर्स
8. पतंग री-एवॉल्व
9. परेशभाई गोस्वामी
10. सेंटॉप एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड
11. फ्लोकेम इंजीनियरिंग प्रा. लि.
12. अमित फाइबर डेकोर
13. डिज़ाइनलक्स प्रा. लि.
14. राज भा फिल्म्स
15. मनिलाल एंड संस
16. गजाली लाइफसाइंस एलएलपी
17. स्टार प्लास्ट इंडस्ट्रीज प्रा. लि.
18. एनवायरोक्राफ्ट एसोसिएट्स
19. बड़ौदा मोल्ड्स एंड डाईज़ प्रा. लि.
20. रेमंड लाइफस्टाइल लिमिटेड
21. हाईटेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड
22. ट्रिनिक्स फार्मा प्राइवेट लिमिटेड
23. पेट्रोटेक रिटेल पेट्रोलियम इक्विपमेंट इंडिया प्रा. लि.
24. आदित्य माइक्रोडायनामिक
25. वर्णी केमिकल्स
26. नीलम रियल्टर्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स
27. द बेस्ट एग्रीसीड्स
28. के-लाइट इंडस्ट्रीज प्रा. लि.
29. वीपी प्रोडक्शंस एंड इवेंट्स
30. शाह एंड कंपनी डिस्ट्रीब्यूटर्स प्रा. लि.
31. जे एस टेक्नो सॉल्यूशंस प्रा. लि.
32. तिरुपति क्रिएशन
33. चंदूलाल तलकचंद ठक्कर
34. प्राइम पीआर


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like