GMCH STORIES

जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मलेन में शिक्षक समस्याओ पर हुआ मंथन

( Read 5205 Times)

27 Sep 25
Share |
Print This Page
जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मलेन में शिक्षक समस्याओ पर हुआ मंथन

*राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम का जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन का आयोजन आशीष फॉर्म हाउस गढ़ी में डाइट प्राचार्य देवेंद्र पाटीदार अध्यक्षता व महेन्द्र सिंह चौहान मंडल अध्यक्ष पालोदा भाजपा के मुख्य आतिथ्य व विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीदत्त उपाध्याय जिला सहसंयोजक मिडिया बांसवाड़ा,नगर अध्यक्ष भाजपा रौनक पटेल, मंडल अध्यक्ष अरथूना भरत पाटीदार, ACBEO गढ़ी शंकरलाल प्रजापत, प्रदेश सभाध्यक्ष ललित आर पाटीदार, अशोक शर्मा प्रदेश अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा, हेमलता परमार उप सभाध्यक्ष, महिला संयुक्त मंत्री शांता डाबी, महिला मंत्री राजश्री पुरोहित, जिलाध्यक्ष अनिल व्यास,सभाध्यक्ष डायालाल यादव, कार्यकारी अध्यक्ष महिपाल भूता, महिला मंत्री खुशलता भट्ट, जिला मंत्री नवीन जोशी रहे जिला प्रवक्ता लोकेश पटेल ने बताया की सर्वप्रथम माँ शारदे के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ व कार्यक्रम में एक हजार से अधिक शिक्षक सम्मिलित हुए व स्वागत उद्बोधन जिलाध्यक्ष अनिल व्यास ने किया व भाजपा नेता लक्ष्मीदत्त उपाध्याय ने शिक्षकों की प्रत्येक समस्याओं को विधायक महोदय के माध्यम से हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया इस अवसर डाइट प्राचार्य ने शिक्षकों को पूर्ण मेहनत के साथ छात्र हित में मिलकर कार्य करने व संगठन शिक्षा,शिक्षक व शिक्षार्थी के हित में अच्छा कार्य कर रहा हैं,मंडल अध्यक्ष पालोदा महेन्द्र सिंह ने शिक्षकों हर सम्भव सहयोग प्रदान की बात की, ललित पाटीदार ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को जन प्रतिनिधियों को अवगत करवाया, वर्तमान में शिक्षक संगठन की उपयोगिता व शैक्षिक नवाचार व, शिक्षक स्व आचार सहिता, संगठन के द्वारा किये जा रहे सामाजिक सरोकार के कार्यों व शिक्षा में गुणात्मक सुधार व 2010 से पूर्व लगे शिक्षकों को डीपीसी में टेट से मुक्त रखने,अशोक शर्मा ने SNA राशि एक मुश्त जमा कराने, सत्र 2021 से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत विद्यालयों में व्याख्याता के पद सृजित करने, तृतीय श्रेणी अध्यापको के स्थानांतरण करने, तृतीय श्रेणी अध्यापको की जल्द डीपीसी करने, ग्रामीण भत्ता देने, आठवां वेतन आयोग जल्द लागु करने, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, कुक कम हेल्पर के मानदेय में वृद्धि करने, जिला मंत्री नवीन जोशी ने वर्षभर का संगठन का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व अंत में कार्यक्रम अतुलनीय सहयोग प्रदान करने वाले पदाधिकारी नवीन जोशी,पंकज द्विवेदी,नग्मेश लहरी, अश्विन सोनी जनार्दन राय नागर,लोकेश पटेल का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया व अतिथियों द्वारा जिलाध्यक्ष अनिल व्यास व अशोक पाटीदार के आगामी माह में सेवानिवृत होने पर संगठन द्वारा उनका अभिनन्दन किया इस मोके पर पोपटलाल कलाल,नारायण सिंह, नीलेश भट्ट, लालजी पाटीदार कुलदीप भट्ट, जयदीप शर्मा, कैलाश ताबियार, राकेश राणा, महेश पाटीदार, लोकेश पंड्या, भूपेश वर्मा, प्रवीण घोड़ा, हेमंत त्रिवेदी, दिनेश पाटीदार, महेश ओड़ा,योगेश उपाध्याय, किशोर जमडा, गणेश डामोर,कमलेश पाटीदार, मिलन शर्मा,निर्मल सिंह, कल्याण सिंह, मीनाक्षी वसीटा, गीता वसीटा, नानूलाल डामोर, बदनलाल डामोर, डायालाल यादव, जोगेंद्र सिंह, नितेश दवे, पवन पाटीदार, गगन उपाध्याय, दवेन्द्र वागड़िया, स्मिता उपाध्याय, लता रज्जात, नर्मदा चरपोटा, पुष्पा डामोर, श्रीपाल जैन, अलका वर्मा, कमल आचार्य, जितेंद्र दोसी,भूपेंद्र पाटीदार, कल्पेश जोशी, रैना सोनी, नवीन शर्मा दिनेश डाबी, नरेश पाटीदार,सहित कई शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता लोकेश पटेल व आभार संयोजक ब्लॉक अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने व्यक्त किया।*

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like