महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल सिटी पैलेस उदयपुर के कक्षा 9वीं के छात्र वंश तलेसरा ने एक्स्ट्रामार्क्स स्टेम प्रतियोगिता की स्मार्ट स्कॉलर परीक्षा (सत्र 2024-25) में पश्चिम क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया।
वह भारत के 190 विद्यालयों के 8,000 प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर रहे।
छात्र वंश ने यह पुरस्कार विभिन्न ग्रेड-स्तरीय परीक्षणों में उत्कृष्ट शैक्षणिक कौशल का प्रदर्शन कर प्राप्त किया।
विद्यालय के मानद निदेशक सतीश कुमार शर्मा और
एक्स्ट्रामार्क्स विशेषज्ञ मनोज कुमावत ने छात्र को पुरस्कार स्वरूप एक एप्पल आईपैड और भागीदारी प्रमाण पत्र प्रदान किया।
विद्यालय के मानद निदेशक सतीश कुमार शर्मा ने छात्र को इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से अपनी प्रतिभा दिखाने और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने की प्रेरणा मिलती है।