उदयपुर, महेश सेवा संस्थान के तत्वावधान में शिक्षक दिवस पर चित्रकूट नगर स्थित महेश पब्लिक स्कूल के शिवम सभागार में समाज के 17 शिक्षकों का अभिनन्दन किया गया।
सचिव ललित प्रसाद माहेश्वरी ने बताया कि कार्यक्रम में डाइट प्रिंसिपल शीला काहाल्या, अभिनव नागौरी राउमा विद्यालय भुवाणा के प्रधानाचार्य मनीष सोनी, महेश सेवा संस्थान की संरक्षक सदस्य कविता बल्दवा का अतिथि के रूप में सान्निध्य रहा। कार्यक्रम की संस्थान के अध्यक्ष राजेश राठी ने की। समारोह में जगदीश चंद्र मालीवाल, यशोदा मालीवाल, अशोक कुमार काहाल्या, गोविन्द लाल लावटी, डॉ. बीएल हेड़ा, सुरेश चंद्र सामरिया, सुमित्रा लावटी, सत्यनारायण झंवर, डॉ. निशा मूंदड़ा, बृज सुंदर मंडोवरा, भावना जागेटिया, शेखर मंडोवरा, अनुराधा सामरिया, प्रभा सोमानी, लीना माहेश्वरी, विजय लक्ष्मी राजपूत, विनिता पंचोली का उनकी उत्कृष्ट सामाजिक सेवाओं के मद्देनजर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर महेश पब्लिक स्कूल में कम्प्यूटर कक्ष का उद्घाटन संस्थान के पूर्व अध्यक्ष जवाहर लाल झंवर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष जितेन्द्र ईनाणी, सहसचिव संजय मालीवाल, कोषाध्यक्ष हितेश भदादा, राम बाबू खटोड़, अनिल दाखेड़ा, बृजमोहन सोनी, लक्ष्मी शंकर गांधी, गोविन्दलाल लावटी, वरिष्ठ सदस्य राधा कृष्ण गट्टानी, मोहनलाल देवपुरा सहित आजीवन सदस्य एवं महेश पब्लिक स्कूल के समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य ज्योति माहेश्वरी ने किया।