अपेक्स यूनिवर्सिटी में ओरिएंटेशन “उड़ान –2025” का दूसरा दिन हंसी और सीख से सराबोर

( Read 2623 Times)

19 Aug 25
Share |
Print This Page

अपेक्स यूनिवर्सिटी में ओरिएंटेशन “उड़ान –2025” का दूसरा दिन हंसी और सीख से सराबोर

 

जयपुर, अपेक्स यूनिवर्सिटी में चल रहे तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम "उड़ान -2025" का दूसरा दिन ऊर्जा, हंसी और प्रेरणा से भरा रहा। कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स का जोश चरम पर दिखाई दिया। दूसरे दिन के कार्यक्रम में फैकल्टी मेंबर्स और सीनियर छात्रों ने भी नए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें आत्मविश्वास के साथ अपने सफर की शुरुआत करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दूसरे दिन पर मुख्य अतिथि के तौर पर, विज्ञान भारती राजस्थान के अध्यक्ष और मौसम वैज्ञानिक डॉ. लक्ष्मण सिंह राठौड़ मौजूद रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “शिक्षा प्राप्त करने की कोई उम्र नहीं होती, सीखना जीवन की निरंतर  प्रक्रिया है। छात्रों को अच्छी दोस्ती का महत्व समझना चाहिए और अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, मेहनत ही असली रास्ता है। आईपीएस आदित्य कांकड़े (पुलिस सहायक आयुक्त जयपुर दक्षिण) ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “युवाओं को नशे और अपराध जैसी बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए और पूरी एकाग्रता के साथ पढ़ाई और करियर पर ध्यान देना चाहिए”।

कार्यक्रम को चार चांद लगाने के लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से प्रसिद्ध स्टैंड-अप कॉमेडियन आकाश गुप्ता के शो का आयोजन किया गया। शानदार कॉमेडी शो ने पूरे हॉल को ठहाकों से गुंजा दिया। आकाश की ऑब्ज़र्वेशनल कॉमेडी और उनके मज़ाकिया अंदाज को छात्रों ने खूब एंजॉय किया। लगातार तालियों और हंसी की गूंज ने माहौल को बेहद जीवंत बना दिया। छात्रों को केवल मनोरंजन ही नहीं बल्कि कैरियर और जीवन मूल्यों पर भी महत्वपूर्ण सीख दी गई। विशेषज्ञ वक्ताओं ने छात्रों को कैरियर प्लानिंग, अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। वक्ताओं ने कहा कि अनुशासन और लगन ही सफलता की कुंजी हैं, और छात्र जीवन में इनका पालन भविष्य को सुनहरा बनाने में अहम भूमिका निभाता है।
अपेक्स यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर वेदांशु जूनीवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। तीन दिवसीय "उड़ान - 2025" ओरिएंटेशन के तीसरे दिन छात्रों के लिए एमएसएमई पैनल डिस्कशन, जिसमें आईएएस वी सरवन कुमार छात्रों को उद्यमिता, आत्मनिर्भरता और लक्ष्य निर्धारण की दिशा में मार्गदर्शन देंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like