उदय अकादमी, नागपुर ने यूपीएससी की प्रतियोगी परीक्षाओं में रूचि रखने वालों के लिए की तैयारी अगम 20 अगस्त रविवार को शक्ति नगर स्थित सनातन मंदिर में मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया है। उदय अकादमी के राजस्थान शाखा के उपाध्यक्ष ने रमेश दतवानी ने बताया समाज के भामाशाह के आर्थिक सहयोग से संचालित उदय अकादमी नागपुर सिंधी समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए उच्च श्रेणी की प्रशासनिक सेवाओं में चयन करने का एक और दरवाजा खोला है।,मार्गदर्शन शिविर का आयोजन रविवार, 20 अगस्त को उदयपुर के शक्ति नगर स्थित श्री सनातन मंदिर में दोपहर 10:00 बजे से लेकर दोपहर 4:00 बजे तक किया जाएगा। उपयुक्त आयु सीमा के विद्यार्थियों के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है साथ ही मार्गदर्शन शिविर कार्यक्रम में आईपीएस, आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर व अनुभवी शिक्षक आदि अपनी सेवाएं देंगे, शिविर में विद्यार्थी बगैर रजिस्ट्रेशन की भी विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।
उदय अकादमी के राजस्थान शाखा की अध्यक्ष सुरेश थादानी ने बताया कि इस मार्गदर्शन शिविर में जो विधार्थी यूपीएससी की तैयारी करने की चाहत रखते हैं।वह भाग लेवे, इस महत्वपूर्ण शिविर में नागपुर अकादमी में समस्त भारत के मेधावी विद्यार्थियों का स्वागत है। उन्हें विभिन्न विषयों में उच्च स्तरीय इंटरव्यू द्वारा मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। उपलब्ध आवास, खाना और शिक्षा की सुविधाएँ सभी विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रहेंगी।
उदय अकादमी ने 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए भविष्य में यूपीएससी की तैयारी के लिए एडमिशन का अवसर प्रदान किया है, लेकिन परीक्षा में स्नातक पास होने और 21 वर्ष से 32 वर्ष की आयु सीमा को पूरा करने के बाद ही वे परीक्षा के पात्र माने जाएंगे।
मार्गदर्शन शिविर की तैयारी में कमलेश राजानी ,ज्ञानेंद्र ज्ञानी ,ठाकुर खानचंदानी, चंद्र प्रकाश मंगवानी, गिरधर गुरनानी, जीतू कालरा, भगवानदास सचदेव, हरीश गोलानी, उर्मिल नंदवानी, जयश्री दतवानी, शांता किशनानी, मोहिनी साधवानी, रूपाली मोटवानी, धर्मेंद्र सोनी, पुनीत सपरा और अन्य सदस्य जुड़े हुए हैं।
इस अनोखे पहल के माध्यम से संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी की तैयारी करने के लिए विद्यार्थियों को नई दिशा प्रदान की है। मार्गदर्शन शिविर के आयोजन से यह स्पष्ट होता है कि संघ कैसे नए उच्चारण स्तरों की ओर बढ़ रहा है, ताकि आने वाले समय में विद्यार्थियों की यूपीएससी की तैयारी को सहायक बना सकें।