GMCH STORIES

विद्यापीठ मे ठा अमरचंद बड़वा पर शोध पीठ की घोषणा

( Read 3270 Times)

23 Nov 22
Share |
Print This Page
विद्यापीठ मे ठा अमरचंद बड़वा पर शोध पीठ की घोषणा


उदयपुर पंडित जनार्दन राय नागर विश्व विद्यालय के कुलपति कर्नल ऐस ऐस सारंगदेवोत द्वारा विद्यापीठ मे  अमर चंद बड़वा पीठ की घोषणा करने पर संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा आज उनका अभिनंदन किया गया। संस्थान के प्रो विमल शर्मा ने बताया कि विगत दिनो आयोजित नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह मे कर्नल सारंगदेवोत ने उक्त घोषणा की थी। आज के अभिनंदन उदबोधन मे ले. ज. ऐन के सिंह के कहा कि विद्यापीठ द्वारा इस पहल से ऐक ऐसे  मंच का निर्माण होगा जिसके द्वारा कई विभूतियों की समाज से पहचान कराई जा सकेगी। कर्नल सारंगदेवोत ने कहा कि विद्यापीठ हमेशां से महापुरुषों के योगदान को जन जन तक पहुचाने के लिये कटिबद्ध रहा है। शीध्र ही ऐक संगोष्ठी के आयोजन के साथ ही ठा. बडवा पीठ का विधिवत शुभारंभ किया जायेगा व इसके सुचारु संचालन व विस्तार मे सभी इतिहासकारों व प्रबुद्ध जनो की सहभागिता अपेक्षित रहेगी। जय किशन चौबे ने कहा कि मेवाड़ की कई लोग हे जिनका योगदान होते हुए भि इतिहास मे उचित उल्लेख नहीं हो पाया है। प्रो विमल शर्मा ने बताया कि संस्थान पन्नाधाय के सहयोगी कीरत वारी को  पहचान दिलाने मे अग्रणी  भूमिका अदा कर रही है। कर्नल सारंगदेवोत का सम्मान करने वालों के ले.ज.ऐन. के. सिहं, प्रो जी ऐल मेनारिया, प्रो गिरीशनाध माथुर, प्रो जे के ओझा, डा राजेन्द्र नाथ पुरोहित, प्रो विमल शर्मा, डा मनीष श्रीमाली, डा कुलशेखर व्यास, जय किशन चौबे, जी ऐल शर्मा, इन्द्र सिंह राणावत, हाजी सरदार महोम्मद मौजूद थे ।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like